home page

अवतार महीने व नववर्ष 2026 की खुशी में सिरसा ब्लॉक की साध-संगत ने की बेजुबानों की सेवा

 | 
In celebration of the month of Avatar and New Year 2026, the devotees of Sirsa Block served the animals

mahendra india news, new delhi
परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पवित्र अवतार महीने एवं नववर्ष 2026 की खुशी में सिरसा ब्लॉक की साध-संगत द्वारा मानवता भलाई कार्यों का सिलसिला दूसरे दिन भी पूरे उत्साह के साथ जारी रहा। शीतलहर के बावजूद शुक्रवार को ब्लॉक की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादार डबवाली रोड स्थित श्री श्याम गौरक्षा दल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री श्याम गौवंश उपचार आश्रम पहुंचे और वहां आश्रय लिए बेजुबान पशुओं की सेवा कर इंसानियत की मिसाल पेश की।

ब्लॉक प्रेमी सेवक कस्तूर सोनी इन्सां ने बताया कि अवतार महीने की खुशी में शुक्रवार सुबह-सवेरे नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा की समाप्ति उपरांत सेवादार मोटरसाइकिलों व कारों के माध्यम से डेरा सच्चा सौदा की ओर से चलाए जा रहे 170 मानवता भलाई कार्यों में से 163वें कार्य पालतु संभाल मुहिम के तहत बेजुबानों की सेवा के लिए रवाना हुए।

सेवादारों ने श्री श्याम गौवंश उपचार आश्रम में गायों को हरा चारा, गुड़ व अन्य पौष्टिक आहार खिलाया और उनकी देखभाल की। इस दौरान सेवादारों ने कहा कि बेजुबानों की सेवा भी मानवता की सच्ची सेवा है और डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से साध-संगत निरंतर समाज व प्रकृति के हित में ऐसे कार्य करती रहेगी। शीतलहर के बीच किए गए इस सेवा कार्य से न केवल गौवंश को राहत मिली, बल्कि समाज को करुणा, सेवा और सहअस्तित्व का संदेश भी मिला।

WhatsApp Group Join Now