home page

हरियाणा में मित्रों के संग जाम छलका रहा था पति, पत्नी को फोन पर कहां, मेरा हो गया अपहरण, इस हालत में मिला पुलिस को

 | 
In Haryana, a husband was drinking with friends, telling his wife over the phone, "I have been kidnapped." The police found him in this condition
mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश के फतेहाबाद में शराब के नशे में मजाक एक शख्स को भारी पड़ गई। व्यक्ति ने अपनीे पत्नी को अपहरण की झूठी जानकारी दे दी। इसके बाद अपने मित्रों के साथ शराब पीने लग गया। 


जानकारी के अनुसार जिला के टोहाना निवासी युवक और उसके साथियों को भारी पड़ गया। इसके बाद युवक की पत्नी ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस करीबन 5 घंटे तक युवक की तलाश में जुटी रही। इस जांच के दौरान पूरा मामला झूठा निकला। इसके बाद पुलिस ने आधा दर्जन युवकों को आवारागर्दी के आरोप में हिरासत में लेकर रातभर हवालात में बंद रखा। बुधवार को सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया।


घर से बाहर था अमन
पुलिस जांच अधिकारी ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि टोहाना निवासी अमन पिछले 2 दिनों से घर से बाहर था। इसी दौरान उसकी पत्नी का फोन आया। अमन उस समय शराब के नशे में था और उसने मजाक में पत्नी को कह दिया कि कुछ युवकों ने उसका अपहरण कर लिया है। इसके बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया। 

इसके बाद तो मोबाइल फोन बंद होने से महिला का शक गहरा गया। घबराई महिला ने तुरंत डायल 112 पर पति के अपहरण की सूचना दे दी। डायल 112 से सूचना मिलते ही गाड़ी इंचार्ज ने थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश बिश्नोई को इस बारे में अवगत करवा दिया। इस मामला गंभीर होने के कारण पुलिस की कई टीमें तुरंत एक्शन में आ गई। संबंधित युवक के मोबाइल नंबर को ट्रेस किया गया। इसकी शुरुआती लोकेशन हिसार मिली।

WhatsApp Group Join Now

पुलिस टीम के इंचार्ज एएसआई चमन लाल दलबल समेत हिसार में पहुंच गये, लेकिन वहां पहुंचने पर लोकेशन अग्रोहा की मिली। बाद में इनकी मोबाइल से लोकेशन भूथनकलां और फिर हसंगा स्थित अनाज खरीद केंद्र की आई। लगातार बदलती लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम पीछा करती रही। करीबन 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम जब हसंगा के खरीद केंद्र पहुंची, तो वहां छह युवक सामूहिक रूप से शराब के अंदर मस्ती में मिले। 

पुलिस ने मौके पर सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इनकी पहचान टोहाना निवासी अमन, उसके दोस्त पंजाब के संगरूर निवासी सन्नी व गुरमेल, हसंगा निवासी मुकेश कुमार, भूथन कलां निवासी कृष्ण कुमार व हिमाचल प्रदेश के निवासी उपेंद्र सिंह के रूप में हुई। 

पुलिस पूछताछ में अमन ने बताया कि उसने पत्नी के साथ शराब के नशे में मजाक कर दिया था कि उसका अपहरण हो गया है। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि महिला की सूचना के आधार पर पुलिस ने पूरी गंभीरता से कार्रवाई की। हालांकि अपहरण की सूचना झूठी निकली। झूठी सूचना देने और सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के आरोप में पुलिस ने सभी को रात भर हवालात में रखा। पुलिस ने सभी को जमानत पर रिहा कर दिया है।