हरियाणा में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने 2 एसडीओ और 1 जेई को किया गया सस्पेंड, सिरसा में आज कैबिनेट मंत्री गंगवा
हरियाणा प्रदेश में समीक्षा बैठक के दौरान महाग्राम योजना में अनियमितताएं पाए जाने पर कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने 2 एसडीओ और 1 जेई को सस्पेंड किया है। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने सख्त रुख अपनाते हुए 2 उपमंडल अभियंता (एसडीओ) और 1 कनिष्ठ अभियंता (जेई) को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने तथा 2 कार्यकारी अभियंता (एक्सईन) को चार्जशीट करने के निर्देश दिए।
यह कार्रवाई डबवाली क्षेत्र के गांव गंगा से संबंधित मामले में की गई है, जहां महाग्राम योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों में गुणवत्ता को लेकर शिकायत प्राप्त हुई थी
यह कार्रवाई डबवाली क्षेत्र के गांव गंगा से संबंधित मामले में की गई है, जहां महाग्राम योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों में गुणवत्ता को लेकर शिकायत प्राप्त हुई थी। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग से जुड़े कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही, भ्रष्टाचार या गुणवत्ता से समझौता किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
सिरसा में आज आएंगे पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा आज सिरसा में आज वीरवार को आएंगे। प्रदेश सरकार के लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा का सिरसा का दौरा करेंगे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा वीरवार सुबह 11.50 बजे डबवाली स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में वीबी-जी राम जी को लेकर वार्ता करेंगे।
