हरियाणा मेंं जेजेपी आजाद समाज पार्टी के साथ चुनाव लड़ेगी, इस तरह किया जाएगा सीटों का बंटवारा
Aug 27, 2024, 15:20 IST
| 
हरियाणा में विधानसभा चुनाव लेकर सभी पार्टी मैदान में उतर चुकी है। हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला निर्णय लिया है कि दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन हो गया है। 70 सीटों पर जननायक जनता पार्टी और 20 सीटों पर आजाद समाज पार्टी उम्मीदवार लड़ेगी।
आपको बता दें कि भाजपा से जेजेपा पहले गठबंधन था। इसके बाद दोनों का गठबंधन टूट गया। चुनाव से पहले जेजेपी के लगातार विधायक पार्टी को अलविदा कह गये है। अब तक 6 विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं। वहीं रामकुमार गौतम शुरू से ही पार्टी के विरोध में बोलते रहे हैं, वो भी पार्टी छोड़ सकते हैं। जेजेपी ने 2019 में दस सीट जीती थी।