home page

हरियाणा में 35 हजार की रिश्वत लेते हुए बीडीपीओ को एसीबी की टीम ने किया गिरफ्तार, ब्लाक समिति की चेयरपर्सन के पति से मांगी रिश्वत

 | 
In Haryana, the ACB team arrested the BDPO for accepting a bribe of Rs 35,000; he had demanded the bribe from the chairman of the Byelaws Committee
mahendra india news, new delhi 

हरियाणा प्रदेश में रिश्वत लेने वालों पर प्रतिदिन शिकंजा कसा जा रहा है। कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों पर कारवाई की जा रही है। प्रदेश में शुक्रवार को बीडीपीओ को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। नूंह जिले की एसीबी यानि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रेवाड़ी में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। 


जानकारी के अनुसार एसीबी की टीम ने बीडीपीओ सौरव उपाध्याय को 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंग हाथ गिरफ्तार किया है।नूंह जिले की एसीबी की टीम ने रेवाड़ी ब्लाक विकास एवं पंचायत कार्यालय में रेड कर बीडीपीओ सौरव उपाध्याय को 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंग हाथ गिरफ्तार किया है। 

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बीडीपीओ ने रिश्वत की रकम किसी और से नहीं, बल्कि रेवाड़ी ब्लाक समिति की चेयरपर्सन ममता यादव के पति रविंद्र खोला से मांगी थी, जिसके बाद एसीबी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, रेवाड़ी बीडीपीओ  सौरव उपाध्याय ने किसी मामले में रविंद्र खोला से रिश्वत मांगी थी। रविंद्र खोला ने इसकी शिकायत एसीबी को दे दी। एसीबी की टीम शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे खोला को लेकर गढ़ी बोलनी रोड स्थित बीडीपीओ कार्यालय में पहुंचे।
बीडीपीओ सौरव उपाध्याय अपने कार्यालय में बैठे हुए थे। इसके बाद जैसे ही रविंद्र खोला ने उन्हें रिश्वत की राशि 35 हजार रुपये दिए, तुरंत एंटी करप्शन ब्यूरो यानि एसीबी की टीम ने रेड कर बीडीपीओ को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया कि है रविंद्र खोला से बीडीपीओ ने किस कार्य की एवज में रिश्वत मांगी थी। एसीबी की टीम कार्रवाई में लगी हुई है। 

WhatsApp Group Join Now