हरियाणा प्रदेश में एसीबी ने सख्त कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के 2 कर्मचारियों को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया
| Dec 16, 2025, 18:22 IST
mahendra india news, new delhi
हरियाणा प्रदेश की बड़ी खबरों में रेवाड़ी जिले से हैं। रेवाड़ी में रिश्वत मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (्रष्टक्च) ने बड़ी करवाई की है। एसीबी ने सख्त कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के 2 कर्मचारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में लाइनमैन मुकेश और क्लर्क संजय शामिल हैं। टीम ने दोनों आरोपियों को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है। इस कार्रवाई से कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया। बता दें कि पिछले कई दिनों से प्रदेश में रिश्वत लेने वालों पर एसीबी की टीम ने शिंकजा कसा हुआ है।
