home page

हरियाणा में ब्यूटी पार्लर की सगे भाई ने ही धारदार हथियार से काटा गला, हत्या का आरोपी गिरफ्तार

 | 
In Haryana, the brother of a beauty parlor owner slit her throat with a sharp weapon; the accused of murder was arrested
mahendra india news, new delhi 

हरियाणा के रोहतक शहर के माता दरवाजा चौक क्षेत्र में ऑनर किलिंग की घटना सामने आई।  ब्यूटी पार्लर संचालिका माया की उसके सगे भाई ने तेजधार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। घटना सुबह करीब साढ़े दस बजे उस समय हुई, जब माया अपने पार्लर में मौजूद थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी मुख्यालय रवि खुंडिया ने बताया पुलिस आरोपित को आज शुक्रवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी।

जानकारी के अनुसार पता चला है कि जांच में सामने आया है माया की शादी करीब दस साल पहले पंजाब में हुई थी। दंपती की कोई संतान नहीं थी। 3 महीने पूर्व माया ने पति से तलाक लिया था। अब माया खोखराकोट क्षेत्र में एक युवक के साथ किराये के मकान में रहने लगी। 


बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर उसका भाई जवाला प्रसाद नाराज था व बहन के चरित्र पर संदेह करता था। उसने हत्या की योजना बनाई। पूछताछ में उसने बताया कि बहन किसी युवक संग किराए के मकान में उनसे अलग रहती थी। लोग उसे ताने मारते थे। इसी केा लेकर उसने हत्या की घटना को अंजाम दिया। 


बताया जा रहा है कि गुरूवार सुबह के समय माया प्रतिदिन की तरह अपने ब्यूटी पार्लर पहुंची थी। पार्लर में उसकी एक सहयोगी कर्मी लक्ष्मी भी मौजूद थी। इसी दौरान माया का बड़ा भाई कबीर कालोनी निवासी जवाला प्रसाद पार्लर में पहुंचा और तेजधार हथियार से माया की गर्दन पर वार कर दिया। इस गंभीर चोट लगने से माया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सहयोगी कर्मी लक्ष्मी सहमकर बेहोश हो गई।

WhatsApp Group Join Now