home page

HARYANA में विबी जी-राम जी योजना से श्रमिक व किसान दोनों को होगा लाभ: शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा

 | 
In Haryana, the VBJI-RamJI scheme will benefit both workers and farmers: Education Minister Mahipal Dhanda

Mahendra india news, new delhi
Haryana प्रदेश के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा है कि विकसित भारत-रोजगार और आजीविका के लिए गारंटी मिशन (ग्रामीण) के तहत श्रमिकों को अब पहले के मुकाबले अधिक रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही श्रमिकों को उनके काम की राशि भी एक सप्ताह के अंदर उनके खातों में जाएगी।
शिक्षा मंत्री बुधवार को SIRSA में वीबी-जी राम जी (विकसित भारत-रोजगार और आजीविका के लिए गारंटी मिशन ) के संबंध में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने यहां योजना की विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर भाजपा जिला प्रभारी वेद फुला, जिलाध्यक्ष यतिंद्र सिंह, पूर्व विधायक रामचंद्र कंबोज, प्रदेश संगठन सचिव सुरेंद्र आर्य, रोहताश जांगड़ा, अमीर चंद मेहता, वरिष्ठ भाजपा नेता मनीष सिंगला, श्याम बजाज,  प्रदीप रातुसरिया, कपिल सोनी, संजीव रातुसरिया, संदीप मेहता, देवराज मोयल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


शिक्षा मंत्री ने कहा कि विकसित भारत-रोजगार और आजीविका के लिए गारंटी मिशन योजना संसद में पारित हुआ। इसलिए यह पूरी तरह से संवैधानिक प्रक्रिया के अनुरूप बनी योजना है। सरकार महात्मा गांधी के आदर्शों व विचारों को अपना कर आगे बढ रही है और यह योजना भी महात्मा गांधी के स्वराज की परिकल्पना का साकार करने का काम करेगी।

WhatsApp Group Join Now


उन्होंने कहा कि इस योजना में श्रमिक और किसान दोनों के हितों को देखा गया है, श्रमिक को अधिक रोजगार के अवसर दिए गए हैं वहीं किसान की फसल को भी ध्यान में रखा गया है कि उसे भी समय पर मजदूर मिल पाए। उन्होंने कहा कि पहले इस योजना में काम का न कोई निर्धारण था और न ही कोई प्लानिंग थी। अब इसमें काम को चिन्हित किया गया है। काम निर्धारण के बाद उसका बजट उपलब्ध करवाया जाएगा, वहीं श्रमिक को एक सप्ताह के अंदर अंदर सीधे उसके खाते में काम की राशि डालने का प्रावधान किया गया है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस  योजना में सरकार ने जो बदलाव किया है कि वो बाकायदा संविधान के नियमों के अनुसार संसद के अंदर पारित हुआ है। सरकार सभी कार्य संविधान के अनुरूप करती है। आज दुनिया में भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और दूसरे देश भारत से सीखना चाहते हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि मनरेगा में पहले कई तरह की अनियमितताएं थी, कई पात्र लोगों को वंचित रखा जाता था। अब योजना में सीधे श्रमिक के खाते में पैसा जाएगा, वो भी सात दिन के अंदर।