home page

हरियाणा के गांव रूपावास में किसान की बेटी इंडियन नैवीं से ट्रैनिंग लेकर लौटी तो ग्रामीणों ने किया ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत

 | 
हरियाणा के गांव रूपावास में किसान की बेटी इंडियन नैवीं से ट्रैनिंग लेकर लौटी तो ग्रामीणों ने किया ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत

mahendra india news, new delhi

गांव रूपावास निवासी नैया पूनियां पुत्री राजेश पूनियां ने नैवीं में 6 महीने की ट्रैनिंग पूरी करने के बाद गांव में लौटी। गांव में लौटने पर ग्रामीणों द्वारा किए जोरदार स्वागत किया। नैया पूनियां ने सम्मान में पूरे गांव को समर्पित देखकर अभिभावकों की भी आंखें नम हो गई। अभिभावकों ने नम आंखों से कहा कि उनकी मेहनत सफल हो गई और बेटी ने उनका सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।

बचपन से ही देश सेवा करने का सपना था
नैया पूनियां ने कहा कि उसका बचपन से ही देश सेवा करने सपना था, मैं चाहती थी डिफेंस में जाऊं। स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के दौरान अध्यापकों व अभिभावकों ने भी उसके सपने को पूरा करने के लिए लगातार प्रेरित किया। उनकी प्रेरणा से ही आज वो इस मुकाम को हासिल कर पाई है। 

ट्रैनिंग सैशन के बारे में नैया पूनियां ने बताया कि ट्रैनिंग के दौरान वहां का शैड्यूल, नियम काफी मुश्किल थे, लेकिन धीरे-धीरे कर सब आसान हो गया। उन्होंने कहा कि गांव पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा जिस तरह से स्वागत किया गया, उसे अपने आप पर गर्व हुआ कि उसने अभिभावकों की मेहनत व प्रेरणा को मेहनत से संजोकर अपने सपने को पंख लगाने का काम किया। 

WhatsApp Group Join Now

हर अभिभावक का सपना होता है कि उसके बच्चे अपनी मेहनत से उनका मान बढ़ाए। उन्होंने लड़कियों को अपने संदेश में कहा कि वो मेहनत करें और एक लक्ष्य निर्धारित कर समर्पित भाव से उस लक्ष्य को पाने का प्रयास करें। अभिभावक भी अपनी बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए प्रोत्साहित करें, ताकि वो समाज में अपनी पहचान बना सकें।

पूनियां ने कहा कि ग्रामीणांचल क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरूरत है, उन्हें सही दशा व दिशा देने की। लक्ष्य कोई भी मुश्किल नहीं होता। बशर्ते लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जी तोड़ मेहनत व लगन से प्रयास किया जाए। अभिभावक लड़कियों को उनकी रूचि के अनुसार आगे बढ़ने के लिए लगातार प्रेरित करें।