home page

नाथूसरी कलां में पेयजल की डिग्गी लीकेज से दूषित पेयजल की होती है सप्लाई

 | 
In Nathusari Kalan, leakage in the drinking water tank results in the supply of contaminated drinking water

mahendra india news, new delhi
गांव नाथूसरी कलां में दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। इसका कारण पेयजल केंद्र में बनी डिग्गी जगह जगह से लीकेज है। इससे सेमग्रस्त पानी मिक्स होता है। पेयजल केंद्र की डिग्गी में जहां लीकेज है। इसी के साथ गांव में पेयजल सप्लाई की लाइन कई जगह से लीकेज है। वहीं पेयजल केंद्र की डिग्गी की सफाई लंबे समय से नहीं हुई है।

इससे ग्रामीणों को दूषित पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीण कई बार जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रामीण बलराम कासनियां, अनिल कुमार, हनुमान, राममुर्ति ने बताया कि दूषित पानी की समस्या नई नहीं है। पिछले लंबे समय से जो पेयजल पहुंचाया जाता है, इसमें दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। जो पानी सप्लाई किया जाता है

वह कई बार इतना दूषित और खारा होता है कि नहाने तो दूर कपड़े धोने के लायक भी नहीं होता।  उन्होंने बताया कि पेयजल केंद्र में बनी डिग्गी लीकेज है। गांव में सेम की समस्या है। इसके कारण सेम का पानी डिग्गी के पानी में रिसाव होने से मिक्स हो रहा है। ग्रामीणों ने डिग्गी के फर्श को दोबारा पूरी तरह से सीमेंटिड बनाने की मांग की है।