home page

सिरसा में टेलिग्राम एप से जोड़कर महिला से 918100 रूपए की ठगी करने वाले 2 आरोपी राजस्थान के उदयपुर क्षेत्र से काबू

 | 
  सिरसा में टेलिग्राम एप से जोड़कर महिला से 918100 रूपए की ठगी करने वाले 2 आरोपी राजस्थान के उदयपुर क्षेत्र से काबू
 Mahendra india news, new delhi

   SIRSA SP दीपक सहारन के निर्देशानुसार जिला की साइबर थाना कि पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टेलीग्राम एप से जोड़कर टास्क पूरा कर मोटा मुनाफा कमाने के नाम पर सिरसा निवासी एक महिला से हुई 9 लाख 18 हजार 100 रुपए की साइबर ठगी करने के मामले में दो युवकों को राजस्थान के उदयपुर क्षेत्र से काबू कर लिया है ।

साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि सिरसा निवासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती 8 दिसंबर 2025 को अज्ञात मोबाइल नंबर से उसके पास कॉल आई और कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि आप हमारे टेलिग्राम एप्प से जुड़कर घर बैठे-बैठे लाखों करोड़ो रुपए कमा सकते हो । इसके लिए आपको कंपनी के बताए हुए टास्क को पूरा करना होगा,जैसे ही टास्क पूरा होगा आपके खाते में पैसे आ जाएंगे । कुछ समय बाद मेरे मोबाइल नंबर पर एक टेलिग्राम लिंक आया जैसे ही मैने लिंक को क्लिक किया तो उसमें टास्क पूरा कर मोटा मुनाफा कमाने का विज्ञापन चल रहा था ।

मैने लालच में आकर 918100 रुपए का इंवेस्टमेंट कर दिया और बाद में पैसा निकालने के लिए वेबसाइट पर आए लिंक को क्लिक किया तो टेलिग्राम एप पूरी बंद हो गया जब तक मुझे एहसास होता तब तक में साइबर ठगी की का शिकार हो चुकी थी ।

थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में पीड़ित महिला की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन सिरसा में साइबर ठगी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । जांच के दौरान साइबर थाना की पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना में संलिप्त दो आरोपी सागर पुत्र पवन सिंह निवासी खैमपुर तहसील मालवी जिला उदयपुर राजस्थान व विनोद पुत्र सुरेश कुमार निवासी सरदारगढ़ रोड़ पेट्रोल पंप के पीछे आमटे जिला राजसंमद,को जिला उदयपुर राजस्थान क्षेत्र से काबू कर लिए है ।

WhatsApp Group Join Now

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांरड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर दोनों युवकों की निशानदेही पर 5 हजार रुपए 16 मोबाइल फोन,दो लैपटाप एवं 16 डेबिट कार्ट बरामद किए है ।

गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है । साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि अभियोग की जांच जारी है और जांच के दौरान जो भी व्यक्ति ठगी के इस नेटवर्क में संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।