बैंकिंग क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक, हरियाणा में मंडल कार्यालय सिरसा को मिला प्रथम पुरस्कार
हरियाणा के सिरसा में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, सिरसा की छमाही समीक्षा बैठक सिकंदर पाल की अध्यक्षता एवं विशेष अतिथि नरेंद्र सिंह मेहरा, सहायक निदेशक गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग भारत सरकार की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई। नराकास सिरसा के तत्वावधान में वर्ष 2023 के लिए नराकास सिरसा के सभी कार्यालयों के लिए राजभाषा शील्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में राजभाषा के उत्कृष्ट कार्य के लिए विभिन्न पुरस्कारों का प्रावधान रखा गया।
इस बैठक में विभिन्न क्षेत्रों में राजभाषा के कार्यान्वयन के लिए उत्कृष्ट कार्यों के लिए केंद्रीय सरकार के कार्यालय/उपक्रम राष्ट्रीयकृत बैंक केन्द्रीय विद्यालयों आदि को पुरस्कृत किया गया, जिसमें बैंकिंग क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक, मंडल कार्यालय सिरसा को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसी के साथ ही अन्य विजेता कार्यालयों को अतिथि तथा अध्यक्ष द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अध्यक्ष महोदय ने विभिन्न क्षेत्रों में पुरस्कृत कार्यालयों को बहुत-बहुत बधाई दी। अध्यक्ष ने सभी को आगामी हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी और मय अतिथि महोदय को नराकास के समस्त सदस्य कार्यालयों की ओर से आश्वासन दिया कि आपके मार्गदर्शन में नराकास सिरसा के सदस्य कार्यालयों में राजभाषा के प्रगामी प्रयोग का बढ़ावा दिया जाएगा एवं भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के दिशानिर्देशों का पूर्णत: पालन किया जाएगा।
अध्यक्ष ने भाषा संप्रेषण का महत्व के बताया और सभी सदस्यों के सहयोग की सराहना की। समीक्षा बैठक के दौरान मु य अतिथि ने राजभाषा कार्यान्वयन के मुद्दों पर अपने बहुमूल्य विचार रखे। साथ ही साथ भारतीय भाषाओं के महत्व को रेखांकित किया। साथ ही नराकास सिरसा के प्रगतिशील रूप की प्रशंसा की। अंत में सहायक महाप्रबंधक राजीव कुमार ने बैठक में उपस्थित सभी महानुभावों का हृदय से धन्यवाद किया एवं विजेता कार्यालयों को पुरस्कार प्राप्ति हेतु तथा सभी को आगामी हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।