home page

हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों की अनाज मंडियों में 20 अगस्त 2024 इस रेट से बिका चना

 | 
  हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों की अनाज मंडियों में 20 अगस्त 2024 इस रेट से बिका चना

mahendra india news, new delhi

अनाज मंडियों में चना के रेट में उछाल देखने को मिल रहा है। चना के मौजूदा समय में किस रेट से बिक रहा है। इसकी जानकारी दे रहे हैं। अनाज मंडियों में मंगलवार 20 अगस्त 2024 को किस रेट से चना बिका। इसकी लिस्ट नीचे दी गई है। इस बार चना का उत्पादन कम हुआ। व्यापारियों व आढ़तियों के अनुसार आने वाले समय में भी चना के रेट में उछाल आने की संभावना है। क्योंकि चना की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ रही है।

 चना के ताजा रेट 
सिरसा अनाज मंडी में चना 7211 रुपये प्रति क्विंटल
आदमपुर अनाज मंडी में 7120 रुपये प्रति क्विंटल 
ऐलनाबाद अनाज मंडी में चना 7105 रुपये 
गंजबसोदा मंडी चना भाव 6650/7100 रुपये
दिल्ली अनाज मंडी चना भाव     7950 रुपये 

हिंगणघाट मंडी चना भाव 6500/7265 रुपये 
शिरपुर मंडी चना भाव 6300/6700 रुपये 
जावरा मंडी काबुली चना भाव 9500/10300 रुपये 
भादरा अनाज मंडी चना 6950 रुपये से 7175 रुपये 
कोटा मंडी चना भाव 6500/7100 रुपये 
करंजा मंडी चना भाव 6500/7050 रुपये 

अशोकनगर मंडी चना भाव 7000/7000 रुपये 


सुमेरपुर मंडी चना भाव 6700/7025 रुपये 

हैदराबाद बिल्टी में चना भाव 6750/7255 रुपये 

किशनगढ़ मंडी चना भाव 6800/7120 रुपये


दर्यापुर मंडी चना भाव 6400/7205 रुपये 

खातेगाँव मंडी चना भाव 6400/7205 रुपये 
विदिशा मंडी चना भाव 6350/7150 रुपये 

WhatsApp Group Join Now