home page

अगले 24 घंटे में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में ऐसा रहेगा मौसम, बरसात-बर्फबारी बढ़ाएगी टेंशन, अलर्ट

 | 
In the next 24 hours, the weather will be like this in Punjab, Haryana, Delhi, Uttar Pradesh and eastern Rajasthan; rain and snowfall will increase tension, alert
Mahendra india news, new delhi
मौसम में पिछले कई दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम में आज वीरवार यानि 8 जनवरी को भी बदलाव रहेगा। मौसम में वैसे देशभर में कोहरे और भीषण ठंड का प्रकोप जारी है। हिमालयी राज्यों में हो रही बर्फबारी भी मुसीबत बनी हुई है। ऐसे में मौसम विभाग ने अगले चार से पांच दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत में सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। ढ्ढरूष्ठ के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में शीतलहर और शीत दिवस की स्थिति बन सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान, झारखंड, मध्य प्रदेश, बिहार और गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल में शीत दिवस की स्थिति रहने की आशंका है। वहीं 8 से 10 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर चल सकती है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के ऊपर बना अच्छी तरह चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र 7 जनवरी को सुबह 05:30 बजे उसी क्षेत्र में बना हुआ है। इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 5.8 किमी तक फैला हुआ है।

यह सिस्टम पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ सकता है और 7 जनवरी की दोपहर तक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में अवदाब में बदल सकता है। इसके बाद अगले 48 घंटों तक इसी दिशा में आगे बढऩे की संभावना है।


मौसम की संभावित गतिविधि
मौसम वैज्ञानिकों क अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान, 9 से 11 जनवरी के दौरान तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 9 और 10 जनवरी को तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी बारिश, जबकि 11 जनवरी को भारी बारिश हो सकती है।

10 जनवरी को केरल के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश संभव है। अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में हल्की बारिश हो सकती है।
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और बिहार के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की संभावना बनी हुई है।


उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे जैसी स्थिति बन सकती है। अगले 2 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, पश्चिम राजस्थान, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर की संभावना है।