हरियाणा की SIRSA अनाज मंडी में नरमा, कपास, सरसों व ग्वार इस रेट से बिक रहे हैं
Jul 28, 2024, 15:09 IST
| 
mahendra india news, new delhi
हरियाणा की सिरसा अनाज मंडी सिरसा में फसलों के ताजा रेट की आपको जानकारी दे रहे है। मंडी में रविवार को अवकाश होने पर बोली नहीं हुई। मंडी में सोमवार को फिर से बोली होगी। आपको बता दें कि सिरसा अनाज मंडी में शनिवार 27 जुलाई 2024 को फसलें इस रेट से बिकी। इसकी लिस्ट नीचे दी गई है। अनाज मंडी में कपास और जौ के रेट में थोड़ी तेजी देखने को मिली।
मूंग 7075 रुपये प्रति क्विंटल
गेहूं बिका 2265-2410 प्रति क्विंटल प्राईवेट
नरमा का भाव 6900 रुपये प्रति क्विंटल
कपास का भाव 7011 रुपये प्रति क्विंटल
जौ का भाव 2000 रुपये प्रति क्विंटल
चना का रेट 6600 रुपये प्रति क्विंटल
सरसों का रेट 5640 रुपये प्रति क्विंटल
ग्वार का रेट 5150 रुपये