home page

वर्ष 2025 में सिरसा पुलिस ने करीब 30 करोड़ो रुपए के मादक पदार्थ बरामद,365 मामले दर्ज 681 नशा तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा

 
In the year 2025, Sirsa Police recovered drugs worth about Rs 30 crores, registered 365 cases and sent 681 drug smugglers behind bars
 | 
NEWS
mahendra india news, new delhi

SIRSA SP दीपक सहारन ने बताया कि वर्ष 2025 की अवधि के दौरान सिरसा पुलिस ने नशा तस्करों, मेडिकल नशा बेचने वालों तथा अन्य गैर कानूनी धंधा में संलिप्त अपराधियों के  खिलाफ ताबड़-तोड़ कार्रवाई करते हुए नशा तस्करों पर पूर्ण रूप से शिकंजा कसने में अहम भूमिका निभाई है, जिसके काफी सार्थक परिणाम भी सामने आए है । एक वर्ष की अवधि के दौरान अनेक तस्करों को काबू कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजकर 30 करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ बरामद किए हैं।

SIRSA जिला पुलिस द्वारा जहां नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है, वहीं पर सिरसा पुलिस की ओर से युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए विभिन्न खेल गतिविधियों के माध्यम से उन्हें जागरूक भी किया गया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया कि साल 2025 की अब तक करीब एक वर्ष की अवधि के दौरान सिरसा पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 365 मामले दर्ज कर नशा तस्करी में संलिप्त 681 लोगों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया है ।

SP  SIRSA बताया है कि गिरफ्तार किए गए लोगों के कब्जे से सिरसा पुलिस ने 10 किलों 997 ग्राम हेरोइन (चिट्टा), 27 किलो 855 ग्राम अफीम,करीब 2861 किलो 645 ग्राम डोडा व चूरापोस्त, 60 किलो गांजा पत्ती जबकि मेडिकल नशा बेचने वालों के खिलाफ भी शिकंजा कसते हुए 2 लाख 44 हजार 801 नशीली गोलियां व कैप्सूल  बरामद किए गए है ।

WhatsApp Group Join Now

इस अवधि के दौरान शराब तस्करों व खुर्दा संचालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर आबकारी अधिनियम के तहत 188 मामलें दर्ज कर 210 लोगों के कब्जा से 10416 बोतल अंग्रेजी वाइन, 6914 बोतल देसी शराब, 581 बोतले अवैध शराब,9242 बोतल बीयर,4615 लीटर लाहन बरामद किया है । सिरसा पुलिस ने बीते वर्ष अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ विशेष पखवाड़ा चलाकर 54 मामले दर्ज कर 77 लोगों को काबू कर उनके कब्जा से 54 अवैध हथियारों का जखीरा बरामरद कर 286 जिंदा कारतूस इसके अलावा 2 मैगजीन बरामद कर संबंधित थानों में शस्त्र अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए है ।

बीते वर्ष सिरसा पुलिस द्वारा सार्जवनिक जगहों पर जुआ व सट्टा खाई वाली करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 79 मामले दर्ज कर 155 लोगो को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से 26 लाख 84 हजार 885 रुपए की नगद राशि बरामद की है । पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया कि 15 अपराधिक गैंगों का पर्दाफाश करते हुए 13 ईनामी बदमाशों सहित 226 भगौड़ों को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से करीब 14 लाख 43 हजार 450 रुपए की चल व अचल संपति बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है । पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने आमजन से आह्वान किया है कि नशा तस्करों तथा अन्य गैर कानूनी कार्य करने वालों की सूचना बेझिझक होकर पुलिस को दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके । उन्होंने कहा कि सिरसा में नशा तस्करों को पांव नही पसारने दिए जाएगें क्योकिं इनकी असली जगह जेल में है ।उन्होंने कहा कि सिरसा पुलिस का अपराधियों को कड़ा एवं स्पष्ट संदेश है कि जिला सिरसा में अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है ।

उन्होंने कहा कि अपराधी चाहे कहीं भी छिप जाएं, सिरसा पुलिस उन्हें ढूंढ निकाल कर जेल की सलाखों के पीछे भेजेगी । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो कोई भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होगा तो उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा । युवा देशा का भविष्य इसलिए  पथ भ्रष्ट न होकर शिक्षा एवं खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर अपना तथा अपने देश का नाम रोशन करें । सिरसा पुलिस अपराध और अपराधियों पर पूरी गंभीरता से शिकंजा कस रही है । सिरसा पुलिस की यह मुहिम न केवल कानून-व्यवस्था को मजबूत कर रही है, बल्कि आमजन के मन में सुरक्षा का विश्वास भी जगा रही है ।  पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे के खिलाफ भी हमारा महा अभियान जारी है जो भी व्यक्ति नशे के कारोबार में संलिप्त पाया जाता है उसके खिलाफ पुलिस सख्त एक्शन लेगी तथा उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजकर ही दम लेगें । आमजन से भी अनुरोध है कि पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अग्रणी भूमिका निभाएं । पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने नशा तस्करों को चेतावनी भरे लहजे में साफ संदेश दिया कि हमारे युवाओं के जीवन में नशे का जहर घोलने वालों पर कोई रहम नहीं किया जाएगा । उन्होंने कहा कि पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और जो भी इस धंधे में शामिल है उसे जेल की सलाखों के पिछे भेजा जा रहा है।

इसके अलावा,सिरसा पुलिस नशे से पीड़ित लोगों का स्थानीय प्रशासन की सहयोग से इलाज करवा कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में ला रही है । उन्होंने कहा नशा तस्करों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करेंगे कि नशा तस्करों की आने वाली पीढ़ियाँ भी सिरसा पुलिस की कार्यवाही को याद रहेगी । इसलिए निसंकोच होकर नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस प्रशासन को दें,ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके और समय रहते हम अपने बच्चों को बचा सके । पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा जहां मादक पदार्थ तस्करों पर शिकंजा गया है, वहीं पर मेडिकल नशा बेचने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाए हुए हैं, परंतु इस अभियान की संपूर्ण सफलता के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति का साथ अति आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा जहां नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है, वहीं पर युवाओं को खेल गतिविधियों के  माध्यम से जागरूक किया जा रहा है तथा किसी कारण वंश अगर कोई युवा नशे की लत में पड़ गया है तो उसकी पहचान कर स्थानीय प्रशासन के सहयोग से उनका इलाज करवा कर उन्हें फिर से समाज की मुख्य धारा में शामिल किया जा रहा है।  पुलिस अधीक्षक ने आमजन से भी आह्वान किया है कि नशा बेचने वालों के बारे में निसंकोच होकर पुलिस को सूचित करें तथा जिला पुलिस की ओर से नशे के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम में ग्राम पंचायतें, सामाजिक संस्थाएं तथा आमजन बढ़ चढ़कर सहयोग करें ताकि समाज को पूरी तरह से नशा मुक्त व अपराध मुक्त किया जा सके ।