home page

गांव कैंरावाली में पूर्व सरपंच के भाई पर अवैध देसी कट्टा से चलाई गोली, एक आरोपी काबू, दो व्यक्ति स्कॉर्पियो छोडक़र फरार

 | 
In village Kainrawali, the brother of the former Sarpanch was shot with an illegal country-made pistol; one accused was arrested, two persons fled leaving behind the Scorpio
mahendra india news, new delhi
 सिरसा जिला के नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के गांव कैंरावाली में देर रात्रि उस समय सनसनी फैल गई, जब पूर्व सरपंच के भाई पर गोली चला दी गई। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी और पीड़ित बाल-बाल बच गया। इसके बाद परिवार के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि दो अन्य आरोपी अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी  छोडक़र पैदल ही फरार हो गए। सूचना मिलने पर चौपटा पुलिस मौके पर पहुंची और एक आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जिस पिस्तौल से गोली चलाई गई, वह अवैध देसी कट्टा बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार गांव कैंरावाली निवासी सुरेश कुमार पुत्र राम सिंह, जो कि पूर्व सरपंच का भाई हैं, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती रात करीब साढ़े 12 बजे तीन व्यक्ति एक गाड़ी में सवार होकर उनके घर पहुंचे। रात के समय गाड़ी आने और दरवाजा खटखटाने से परिवार के सदस्य जाग  गए। जब सुरेश कुमार ने दरवाजा खोला तो आदमपुर निवासी राजकुमार ने उनसे गाँव माखोसरानी जाने का रास्ता पूछा।

बताया गया कि बातचीत के दौरान अचानक राजकुमार ने पिस्तौल निकालकर गोली चला दी। गोली सुरेश कुमार को नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गए। गोली चलने की आवाज सुनते ही घर के अन्य सदस्य और आसपास के लोग बाहर आ गए। शोर मचने पर आरोपी घबरा गए। इसी दौरान परिजनों ने हिम्मत दिखाते हुए राजकुमार को पकड़ लिया, जबकि उसके साथ आए दो अन्य आरोपी मौके से पैदल ही भाग निकले। फरार होते समय आरोपी अपनी  स्कॉर्पियो गाड़ी  वहीं छोड़ गए।

घटना की सूचना तुरंत चौपटा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने मौके से स्कॉर्पियो गाड़ी व अवैध देसी कट्टा को भी कब्जे में लिया है। पकड़े गए आरोपी राजकुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पुलिस हमले के पीछे की वजह और आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि आरोपी को पकडऩे के दौरान ग्रामीणों और परिजनों द्वारा उसकी पिटाई कर दी गई, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने घायल आरोपी राजकुमार को चौपटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती करवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सिरसा रेफर कर दिया गया।

चौपटा थाना के एएसआई अशोक कुमार ने बताया कि इस संबंध में नाथुसरी चौपटा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही  हैं। गांव में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना दोबारा न हो।