home page

हरियाणा प्रदेश में ठंड बढऩे से स्वाइन फ्लू का खतरा, विभाग अलर्ट; स्वाइन फ्लू के लक्षण व बचाव

 | 
Increasing cold in Haryana increases the risk of swine flu, department alert; Swine flu symptoms and prevention
mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश में पिछले कई दिनों से ठंड का असर बढ़ गया है। ऐसे में प्रदेश के सभी जिलों में ठंड बढऩे के साथ ही स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। 

हालांकि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस वर्ष अब तक स्वाइन फ्लू का कोई केस सामने नहीं आया है, लेकिन ठंड के मौसम में इसके बढऩे की आशंका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। रोगियों के उपचार में लगे चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी व निजी अस्पताल संचालकों को निर्देश दिए हैं कि यदि किसी रोगी में तेज बुखार, खांसी या स्वाइन फ्लू जैसे लक्षण नजर आएं तो इसकी सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग को दें। ऐसे मामलों में रोगियों के सैंपल लेकर जांच के लिए अग्रोहा मेडिकल कालेज भेजे जाएंगे।

स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि जिले में पिछले तीन-चार वर्षों से स्वाइन फ्लू पर नियंत्रण बना हुआ है, लेकिन किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।


स्वाइन फ्लू के ये है लक्षण
-लगातार खांसी आना।
-गले में दर्द या खराश।
-सांस लेने में तकलीफ।
-शरीर में लगातार दर्द होना।
-उल्टी व दस्त लगना।
स्वाइन फ्लू हो तो ऐसे करें बचाव
-खांसी आने पर मुंह पर रुमाल रखें।
-भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
-संक्रमित व्यक्ति से दूर रहें।
-पानी ज्यादा पीएं और पौष्टिक भोजन खाएं।
हाथ मिलाने से बचें।
-चिकित्सक से सलाह लेकर दवाइयां ले।
फतेहाबाद के सिविल सर्जन बुध राम ने बताया कि ठंड में यह बीमारी सक्रिय हो जाती है। ऐसे में हमारी तैयारी पूरी है। हेल्थ कर्मचारियों को भी सचेत रहने के लिए कहा गया है। इसी के साथ निजी अस्पताल संचालकों को भी निर्देश जारी किए गए है कि अगर कोई मामला आता है तो तुरंत सूचना दे।

WhatsApp Group Join Now