home page

India News: भारत करेगा इस देश को गैर-बासमती सफेद चावल Export, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

 | 
India News: भारत करेगा इस देश को गैर-बासमती सफेद चावल Export, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

Rice Export: देश में किसान धान की रोपाई करने में लगे हुए हैं। धान की रोपाई करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है। भारत गैर बासमती सफेद चावल को एक्सपोर्ट करेगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी भी दे दी है। देश ने राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड के माध्यम से नामीबिया को एक हजार टन गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात की मंजूरी दी। 

आपको बता दें कि हालांकि, घरेलू आपूर्ति को बढ़ावा देने के लिए 20 जुलाई, 2023 से गैर-बासमती सफेद चावल  के निर्यात पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसी बीच विशेष अनुरोध पर कुछ देशों को उनकी खाद्य सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा निर्यात की मंजूरी दी जाती है।

जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि विदेश व्यापार महानिदेशालय ने कहा, एनसीईएल के माध्यम से नामीबिया को एक हजार टन गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात की अनुमति दी जाती है।  अप्रैल-मई में देश का गैर-बासमती सफेद चावल का निर्यात 12.27 करोड़ डॉलर और सारे 2023-24 के वर्ष में 85 करोड़ 25.3 लाख डॉलर का हुआ था। 

WhatsApp Group Join Now

बता दें कि देश ने इससे पहले भी नेपाल, कैमरून  फिलिपीन,  कोट डी आइवर, गिनी, मलेशिया और सेशेल्स जैसे देशों को इस तरह के निर्यात की अनुमति दी है। एनसीईएल एक बहु-राज्य सहकारी समिति है। इसे देश की कई प्रमुख सहकारी समितियों द्वारा संयुक्त रूप से बढ़ावा दिया जाता है।