home page

भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अब रच दिया ये इतिहास

 | 
Indian cricket team bowler Jasprit Bumrah has now created this history

mahendra india news, new delhi

भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज एक बार फिर चर्चा में है। अब जसप्रीत बुमराह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन चुके ऋहैं। जसप्रीत ने पूर्व दिग्गज गेंदबाज ऋअनिल कुंबले को पछाड़ा दिया है। आपको बता दें कि उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 3 टेस्ट मैच खेलते हुए 6 पारियों में 15 विकेट चटकाए थे। व

आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 3 मैच खेले हैं। इस बीच उनको 5 पारियों में 18 विकट हाथ लगे है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे मुकाबले का फिलहाल एक दिन ही खत्म हुआ है. संभावना लगाई जा ऋरही है कि शेष बचे दिनों में भी बुमराह बेह्तर प्रदर्शन करेंगे।

इससे बुमराह का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में उनके विकेटों का आंकड़ा और बढ़ सकता है. मेलबर्न में भारत की तरफ से टेस्ट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज 
जसप्रीत बुमराह - 3 मैच - 5 पारी - 18 विकेट
अनिल कुंबले - 3 मैच - 6 पारी - 15 विकेट
रविचंद्रन अश्विन - 3 मैच - 6 पारी - 14 विकेट
कपिल देव - 3 मैच - 6 पारी - 14 विकेट
उमेश यादव - 3 मैच - 6 पारी - 13 विकेट

WhatsApp Group Join Now