पाक के लिए जासूसी करने वाली हिसार की ज्योति मल्होत्रा का इंस्टाग्राम अकाउंट बंद, ये भी मंडराया खतरा

हरियाणा प्रदेश के हिसार में पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा को लेकर नये खुलासे हो रहे हैं। ज्योति पुलिस के रिमांड पर है। अब ज्योति का इंस्टाग्राम अकाउंट बंद कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार ट्रैवल विद जो नामक इंस्टाग्राम अकाउंट को खोलने पर दिस पेज नॉट फाउंड का मैसेज आ रहा है। ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार करने की खबरें कई देशों में जा चुकी है। सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए अब ज्योति मल्होत्रा के इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म चैनलों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है।
हिसार की ज्योति का इंस्टाग्राम अकाउंट बंद होने के साथ ही अब यूट्यूब चैनल व फेसबुक अकाउंट पर खतरा मंडरा रहा है। देश की सुरक्षा जांच एजेंसियों को संदेह है की ज्योति मल्होत्रा के इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म चैनलों पर अपलोड किए गए वीडियो सुरक्षा की दृष्टि से सही नहीं है। आपको बता दें कि इसी के चलते यह कदम उठाया गया है।
बता दें कि ज्योति मल्होत्रा के ऊपर जासूसी के आरोप लगते ही लोगों ने तेजी से ज्योति मल्होत्रा को गूगल पर सर्च करना शुरू कर दिया था। इसके बाद 24 घंटे में एक लाख से अधिक व्यक्तियों ने ज्योति मल्होत्रा को गूगल में सर्च किया। इसी के साथ ही उनके यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम के फॉलोअर भी तेजी से बढ़ने लगे लगे थे। यूट्यूब चैनल और अन्य इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म्स को विश्व भर में देखा जा सकता है।
5 दिन के रिमांड पर ज्योति
पाक के लिए जासूसी करने वाली हिसार की ज्योति मल्होत्रा को अदालर्त में पेश करके 5 दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के प्रथम दिन ज्योति से लगातार पांच घंटे पूछताछ हुई। इसमें मल्हौत्रा ने हर बात का एक ही जवाब दिया कि वह बेकसूर है। अब आगे पूछताछ में क्या जानकारी सामने आती है यह देखने होगा। इस संबंध में हिसार के एसपी ने प्रेस वार्ता भी की थी जिसमें उन्होंने कहीं आम जानकारी दी थी।
पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाक के संपर्क में थी ज्योति
आपको बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक हिसार की ज्योति जनवरी में पहलगाम गई थी, इसके बाद पाक भी गई। इतना ही नहीं, पहलगाम हमले को लेकर ज्योति मल्होत्रा ने रिएक्शन वीडियो भी डाला था। इसमें हमले के लिए लोगों और सरकार को जिम्मेदार ठहराया गया था। हिसार की ज्योति पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ज्योति पाकिस्तान के संपर्क में थी। ज्योति पिछले वर्ष चीन भी गई थी।
वीआईपी ट्रीटमेंट पुलिस देती थी सुरक्षा
जानकारी के अनुसार ज्योति मल्होत्रा 3 बार पाक गई और वहां पर फिल्माए गए वीडियो में बिल्कुल भी नहीं लग रहा था की एक भारतीय लड़की पाकिस्तान में है। ज्योति को पाकिस्तान में वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा था। साथ ही पाकिस्तान पुलिस की सुरक्षा भी मिलती थी।