home page

नशा मुक्ति केंद्र में मिली अनियमितता, डबवाली एसडीएम ने दिए कार्रवाई की अनुशंसा के निर्देश, बड़ी लापरवाही

 | 
Irregularities found in de-addiction centre, Dabwali SDM directs to recommend action

mahendra india news, new delhi
डबवाली एसडीएम अर्पित संगल ने प्रेरणा हेल्थ केयर, मानसिक रोग एवं नशा मुक्ति केन्द्र में अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने वीरवार को उप पुलिस अधीक्षक व स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की संयुक्त टीम के साथ डबवाली के प्रेरणा हेल्थ केयर, मानसिक रोग एवं नशा मुक्ति केन्द्र औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान केन्द्र में चिकित्सक की अनुपस्थिति पाई गई। इसके साथ ही चिकित्सक की गैरहाजिरी में मरीजों को दवाइयां वितरित की जा रही थी, जोकि बहुत बड़ी लापरवाही है। इसके अलावा केंद्र में मनोवैज्ञानिक की नियुक्ति नहीं मिली। केंद्र में नियमानुसार स्टाफ पूरा नहीं था। केंद्र में पुरुष-महिला मरीजों के लिए पृथक वार्ड/शौचालय की व्यवस्था होना अनिवार्य है, जोकि केंद्र में यह व्यवस्था नहीं मिली। नशा मुक्ति केंद्र में साफ-सफाई व बायो-मेडिकल वेस्ट प्रबंधन की भी उचित व्यवस्था नहीं मिली।


एसडीएम ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र में अनेकों अनियमितताएं मिली हैं। उन्होंने कहा कहा कि केंद्र में मिली कमियों को गंभीरता से लिया गया है और केंद्र के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की अनुशंसा की गई है।