घर में कोई है शराब की लत बुरी आदत से आदी ? घर के किचन का ये सामान खिलाने से कुछ ही दिनों शराब को कह देंगे अलविदा
Is anyone at home addicted to alcohol? By feeding these home kitchen items, you will say goodbye to alcohol in a few days
शराब पीना सेहत के लिए बहुत ही नुकसान दायक माना जाता है। इसके लिए इसे पहले थोड़ा थोड़ा पीते हैं। इसके बाद तो शराब के आदी हो जाते हैं। इस शराब से कई लोग छुटकारा भी पाना चाहते हैं। वैसे कहा भी गया है कि किसी चीज की अति होना हमारे लिए नुकसानदायक होती है। फिर चाहे वो शारीरिक हो या मानसिक
वैसे आदी हो चुके कई लोग शराब छुड़ाने के लिए चिकित्सक से लेकर कई तरह के उपाय अपनाते हैं. मगर फिर भी सफलता नहीं मिलती, इसी को लेकर आपको ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं. जिससे आप नसे की लत से छुटकारा पा सकते हैं.
यह है आपके रसोई का सामान
आयुर्वेद चिकित्सक डा. ऊर्जा ने बताया कि शराब की बुरी लत छुड़ाने के लिएकहीं जाने की जरूरत नहीं है. आपके घर के रसोई में वो सामग्री है इससे इस लत को छुड़ा सकते हैं। उन्होंने बताया कि रसोईघर में रखे आजवाइन के प्रयोग से आप नशे की लत से छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए आपको प्रतिदिन इसका सेवन करें।
ऐसे करें नुस्खा तैयार
उन्होंने कहा की आजवाइन नशे की लत्त को छुड़ाने में सबसे मददगार साबित होता है. इसके लिए सबसे पहले पांच सौ ग्राम आजवाइन को चार लीटर पानी में गर्म करें। इसे तबतक गर्म करें जब तक पानी 2 लीटर न हो जाए. जब ये पानी 2 लीटर हो जाता है तो इसे किसी साफ कपड़े से छान लें। आपका शराब की लत्त छुड़ाने वाला नुस्खा तैयार हो गया।
इस तरह करें प्रयोग
उन्होंने आगे ये भी बताया कि इसका प्रयोग प्रतिदिन खाना खाने से पहले एक कप सेवन करें. लगातार एक माह तक सेवन करने से आपकी शराब की लत छूट जाती है। इसी के साथ ही इतना ही नहीं बल्कि इसके सेवन करने से गैस की परेशानी भी दूर होती है. इसके अलावा लिवर मजबूत होता है. इससे पेट साफ रहता है. प्रयोग करने से एक माह में शराब की लत्त या नशे की लत्त छूट सकती है।
नोट : ये समाचार केवल जागरूक करने के लिए लिखा गया है, अपनी सेहत के लिए कुछ भी अपनाने से पहले चिकित्सक की सलाह जरूर लें।