आसमानी बिजली किस जगह पर कहां गिरने वाली है, इसरो ने किया दुनियां को हैरान करने वाला कारनामा

 | 
ISRO has done a feat that has surprised the world by predicting where lightning is going to strike
mahendra india news, new delhi

इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) Indian Space Research Organization हमेशा अपने शोध कार्य में चर्चा के अंदर रहता है। अब इसी कड़ी में इसरो ने एक और कारनामा करते हुए विश्व को हैरान कर दिया। इसरो ने आसमानी बिजली गिरने की घटनाओं का पूर्वानुमान लगाने में विशेष कामयाबी हासिल कर ली।

आपको बता दें कि अब इनसैट-3डी उपग्रह से प्राप्त डेटा के माध्यम से करीबन 2.5 घंटे पहले बिजली गिरने की संभावना की जानकारी दी जा सकेगी, इससे ये होगा की वक्त रहते सतर्कता बरती जा सकेगी. ​मौसम की विश्व में यह एक क्रांतिकारी खोज मानी जा रही है। यह उपलब्धि देश के जैसे उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। बता दें कि जहां आसमानी बिजली एक प्रमुख प्राकृतिक आपदा है. वक्त पर चेतावनी से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने और आवश्यक सावधानी बरतने का मौका मिल जाएगा। जिससे जान-माल की हानि को कम किया जा सकेगा. ​

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन Indian Space Research Organization की इस एचीवमेंट से साफ है अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का उपयोग करके प्राकृतिक आपदाओं के पूर्वानुमान और प्रबंधन में सुधार हो सकेगा। यह प्रणाली न केवल अपने देश में बल्कि दुनियां भर में आसमानी बिजली से प्रभावित क्षेत्रों के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करती है, इससे अन्य देश भी इस तकनीक से सीख लेकर अपने आपदा प्रबंधन तंत्र को मजबूत कर सकता है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub