गोवा जाने के लिए अब नहीं लगेगा ज्यादा वक्त, 21 घंटों का सफर 8 घंटे में होगा पूरा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Goa तक सड़क मार्ग से जाने के लिए 802 किलोमीटर लंबा Expressway का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस स्कीम के लिए भूमि अधिग्रहण कार्य भी करीबन पूरा हो गया है। इसी के साथ ही जल्द ही इसको बनाने का कार्य भी शुरू हो जाएगा. यह Expressway नागपुर से Goa तक बनाया जा रहा और इसका नाम नागपुर-Goa शक्तिपीठ Expressway रखा है।
आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि नागपुर-Goa Expressway को शक्तिपीठ Expressway का नाम इसलिए दिया गया है, क्योंकि इस रोड से 3 शक्तिपीठों के भी दर्शन कराता है. 6 लेन के इस Expressway को 2028-29 तक तैयार करने का टारगेट रखा गया है।
इस प्रोजेक्ट को सितंबर 2022 में प्रस्तावित किया गया था और मार्च, 2023 में इसे बनाने की मंजूरी मिली। तभी से अब तक भूमि अधिग्रहण का कार्य चल रहा है। इसी स्कीम की कुल लागत करीब 83,600 करोड़ रुपये आने का अनुमान है.
सफर में बचेंगे 13 घंटे
इसी के साथ ही आपको बता दें कि नागपुर-Goa Expressway तैयार होने के बाद समय में बचत होगी। बता दें कि अभी दोनों शहरों के बीच आने-जाने के लिए मुंबई और पुणे जैसे हैवी ट्रैफिक वाले शहरों से गुजरा पड़ता है।
लिहाजा इस दूरी को तय करने में 21 घंटे से अधिक का वक्त लग जाता है. 802 किलोमीटर का Expressway तैयार हो जाने के बाद इस दूरी को तय करने में मात्र 8 घंटे ही लगेगे। जाहिर है कि सफर में आपके करीब 13 घंटे बचेंगे.