home page

सडक़ सुरक्षा जागरूकता को लेकर जेसीडी विद्यापीठ में इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता आयोजित

 | 
JCD Vidyapeeth organised an inter-school quiz competition to create awareness on road safety
mahendra india news, new delhi

सिरसा जेसीडी विद्यापीठ, बरनाला रोड, सिरसा में विद्यार्थियों में सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूकता विकसित करने के उद्देश्य से शनिवार को इंटर स्कूल सडक़ सुरक्षा तृतीय चरण क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सिरसा, रानियां, ऐलनाबाद, बरागुड़ा एवं नाथूसरी चोपटा ब्लॉक से 4 श्रेणियों में लगभग 260 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ. जय प्रकाश रहे ।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में एसएचओ ट्रैफिक निरीक्षक सुखदेव सिंह एवं एसएचओ सिविल लाइन निरीक्षक राम चंदर उपस्थित रहे । उनके साथ रोड सेफ्टी ऑफिसर सौरभ, कुलसचिव डॉक्टर सुधांशु गुप्ता के इलावा सभी कॉलेज के प्राचार्यगण उपस्थित रहे ।

JCD Vidyapeeth organised an inter-school quiz competition to create awareness on road safety

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। यह प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न हुई। प्रथम चरण स्क्रीनिंग राउंड तथा द्वितीय चरण क्विज फाइनल राउंड रहा, जिसमें सडक़ सुरक्षा से संबंधित प्रश्न पूछे गए।

WhatsApp Group Join Now

प्रथम चरण में कक्षाओं के अनुसार चार श्रेणियां बनाई गईं। पहली श्रेणी में कक्षा तीसरी से छठी, दूसरी में छठी से आठवीं, तीसरी में नौवीं से बारहवीं तथा चौथी श्रेणी में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रत्येक टीम में तीन विद्यार्थी शामिल थे। कुल 78 टीमों ने स्क्रीनिंग राउंड में भाग लिया, जिनमें से 24 टीमों का चयन फाइनल राउंड के लिए किया गया।

JCD Vidyapeeth organised an inter-school quiz competition to create awareness on road safety

फाइनल क्विज राउंड तीन स्तरों में आयोजित हुआ। प्रथम स्तर में सडक़ सुरक्षा से संबंधित प्रश्न, दूसरे स्तर में संक्षिप्त रूप तथा तीसरे स्तर में सडक़ सुरक्षा से संबंधित चित्रों पर आधारित प्रश्न पूछे गए।

इस मौके पर  मुख्य अतिथि जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ. जय प्रकाश ने सभी अतिथियों, आयोजकों, प्रतिभागी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का स्वागत किया तथा इस सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जेसीडी विद्यापीठ भविष्य में भी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं सामाजिक जागरूकता से जुड़े ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।


उन्होंने कहा कि इस प्रकार की शैक्षणिक एवं जागरूकता गतिविधियाँ विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को मजबूत करती हैं।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थी न केवल बेहतर नागरिक बनेंगे, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में भी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

इस मौके पर अवसर पर विशिषअतिथि के रूप में उपस्थित एसएचओ ट्रैफिक निरीक्षक सुखदेव सिंह एवं एसएचओ सिविल लाइन निरीक्षक राम चंदर ने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने में युवाओं की सक्रिय भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने विद्यार्थियों से यातायात नियमों का ईमानदारी से पालन करने, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग तथा सुरक्षित गति बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ऐसे जागरूकता आधारित कार्यक्रम समाज में सडक़ सुरक्षा के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने में सहायक सिद्ध होते हैं। साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन हेतु जेसीडी विद्यापीठ का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि संस्थान द्वारा दिया गया सहयोग सराहनीय है।

अंत मे प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं की घोषणा की गई। पहली श्रेणी कक्षा 3 से 6 लेवल–ढ्ढ में राजेंद्र पब्लिक स्कूल, पंजुआना की छात्राएँ सुखमीत कौर, दीपांशी एवं अर्शवीर कौर ने प्रतियोगिता में भाग लेकर सराहनीय प्रदर्शन किया और प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरी श्रेणी कक्षा 6 से 8 में  लेवल–2 में ज्ञान सागर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रोड़ी के विद्यार्थियों नवजोत सिंह, आयुष एवं हरदविंदर सिंह ने अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली परिचय देते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। तीसरी श्रेणी कक्षा 9 से 12 में लेवल–3 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ढुकड़ा के विद्यार्थियों मनदीप, नरेंद्र एवं गणेशी राम ने सडक़ सुरक्षा विषय पर उत्कृष्ट ज्ञान का प्रदर्शन किया और प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि चौथी श्रेणी में  लेवल–4 (कॉलेज स्तर) में विद्यार्थियों अंतरिक्ष्ठा, पूनम एवं संतोष ने प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी जागरूकता एवं बौद्धिक क्षमता का परिचय दिया तथा प्रथम स्थान अर्जित किया।


कार्यक्रम के मंच का संचालन डॉ. संजू एवं डॉ. कविता ने किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को उनके उत्साह और प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया, तथा विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए।