बस खाने में शामिल करें ये 10 फूड्स, मोटापा हो जाएगा आपका कम
आज भाग दौड़ भरी जिंदगी में सेहत पर ध्यान देना बहुत ही जरूरी हो गया है। अगर शरीर पर ध्यान न दिया जाए तो कई बीमारी पैदा होने लगती है। इनमें से भी एक है मोटापा, आज हर कोई चाहता है कि उसका पेट बाहर की तरफ निकले। मोटापा बड़ी परेशानी देने लगा है। सेहत के लिए खाने पर ही ध्यान दे दिया तो आप अपना मोटा कम कर सकते हैं। वैसे हमें पता है कि बॉडी में चर्बी जमा होने का सबसे आम कारण है अनहेल्दी लाइफस्टाइल। ऐसे में यदि जंक फूड, कार्ब्स, सिगरेट, शराब का अधिक सेवन कर रहे हैं और बॉडी मूवमेंट ना के बराबर है तो आपके मोटापा हो सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विश्व हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के 2022 के आंकड़ों के अनुसार, विश्व में का हर सातवां व्यक्तिइस मोटापे का शिकार है, इसमें 37 मिलियन 5 या इससे कम आयु के बच्चे है। ऐसे में यदि आप भी मोटापा का सामना कर रहे हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो खाने में फाइबर फूड्स को जरूर शामिल कर लें।
क्या होता है फाइबर
आपको बता दें कि फाइबर, जिसे आहार फाइबर के रूप में भी जाना जाता है, एक प्रकार का कार्बोहाइड्रेट है जो पौधे आधारित खाद्य पदार्थों में पाया जाता है। इसे मानव बॉडी पूरी तरह से पचा नहीं सकता है, इसके कारण शरीर में फैट नहीं जमा होता है। इसी के साथ ही इसकी सहायता से कब्ज से राहत और ब्लड शुगर आसानी से रेगुलेट होता है।
फाइबर रिच फूड्स
नासपाती
ओट्स
सेब
केला
गाजर
चिया सिड्स
ब्रोकली
दाल
राजमा
काबूली चना
एक दिन में कितना फाइबर खाए
आपको बता दें कि स्टडी के मुताबिक नेचुरल सोर्स की सहायता से जितना अधिक फाइबर ले सके उतना शरीर के लिए फायदेमंद है। एक दिन में व्यस्क महिलाओं के लिए 25 और पुरुषों के लिए 38 ग्राम फाइबर की मात्रा को हेल्थ के लिए सबसे अच्छा बताया गया है.
ये ध्यान रखें
वेट लॉस जर्नी सबके लिए अलग-अलग हो सकती है, जरूरी नहीं कि जो वस्तु दूसरों के लिए कारगर साबित हुई है वो आपके मोटापे को कम करने में भी सहायता कर सके. इसलिए अपने शरीर की जरूरत को ध्यान में रखते हुए मोटापा कम करने के तरीकों को ट्राई करें। इसके अलावा मोटापा कम करने के लिए डाइट में सुधार के साथ फिजिकल एक्टिव होना भी बहुत जरूरी है।
नोट: ये खबर तो हमने जागरूक करने के लिए लिखी है, इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की सहायता ली है, अपने सेहत के लिए कुछ भी अपनाने से पहले चिकित्सक की सलाह जरूर लें।