सिरसा के शाह सतनाम सिंह बॉयज कॉलेज के खिलाड़ी कनिष्क चौहान का IPL में चयन, रॉयल चैलेंजर्स से खेलेंगे कनिष्क चौहान
सिरसा के डेरा सच्चा सौदा में स्थित शाह सतनाम सिंह बॉयज कॉलेज के छात्र कनिष्क चौहान का आईपीएल में चयन हो गया है। इस पर सिरसा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. वेद बैनीवाल ने कनिष्क चौहान को बधाई देते हुए कहा कि आने वाले समय में कनिष्क चौहान भारतीय क्रिकेट टीम में खेल कर देश का नाम रोशन करेगा।
कनिष्क चौहान को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा है। गांव कुलाना निवासी कनिष्क चौहान अबू धाबी में आईपीएल का मिनी ऑक्शन हुआ।
जानकारी के अनुसार बता दें कि शाह सतनाम सिंह बॉयज कालेज के खिलाड़ी कनिष्क चौहान को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम ने तीसरे एक्सीलरेटेड राउंड में अपनी टीम में शामिल किया। इससे पहले दो एक्सीलरेटेड राउंड में कनिष्क चौहान का नाम नहीं आया। इसके बाद तीसरे एक्सीलरेटेड राउंड के लिए टीमों से खिलाडय़िों के नाम मांगे गए, जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरु ने कनिष्क को अपनी टीम में शामिल किया।
बता दें कि कनिष्क चौहान का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था। कनिष्क चौहान के बेस प्राइस पर ही रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरु की टीम ने उनको टीम में शामिल किया है। कनिष्क चौहान फिलहाल दुबई में भारत अंडर-19 की टीम की तरफ से एसीसी पुरुष अंडर-19 एशिया कप में खेल रहें हैं। कनिष्क चौहान ऑलराउंडर खिलाड़ी है। जो बहुत ही अच्छा प्रदर्शन टीम के लिए कर रहा है।
