home page

अंडर-19 वर्ल्ड कप में सिरसा के शाह सतनाम जी क्रिकेट एकेडमी व शाह सतनाम जी बॉयज़ कॉलेज के छात्र ऑलराउंडर कनिष्क चौहान का चयन, आईपीएल में भी हो चुका है चयन

 | 
Kanishk Chauhan, a player from Shah Satnam Singh Boys College, Sirsa, has been selected for the Under-19 World Cup and has also been selected for the IPL
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के डेरा सच्चा सौदा में स्थित शाह सतनाम जी क्रिकेट एकेडमीके क्रिकेट खिलाड़ी कनिष्क चौहान का आईपीएल के बाद अब अंडर-19 वर्ल्ड कप और साउथ अफ्रीका के साथ खेले जाने वाली सीरीज के लिए हुआ है। कनिष्क चौहान का चयन होने पर कॉलेज व क्रिकेट अकेडमी में खुशी का माहौल है। शाह सतनाम जी क्रिकेट एकेडमी, सरसा के उभरते हुए प्रतिभाशाली युवा आॅलराउंडर कनिष्क चौहान का आईपीएल 2026 में आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) की टीम में चौके-छक्के लगाते हुए नजर आएंगे। आईपीएल आॅक्शन में इस होनहार खिलाड़ी को आरसीबी ने बेस प्राइज 30 लाख रुपए में टीम में लिया है।


जानकारी के अनुसार बता दें कि जिंबाब्वे और नामिबिया में आगामी 15 जनवरी से 6 फरवरी तक अंडर-19 विश्व कप का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का चयन कर लिया है।


शाह सतनाम जी क्रिकेट एकेडमी, सरसा टीम के कोच जसकरण सिंह सिद्धू ने बताया कि  ने बताया कि कनिष्क चौहान भारतीय अंडर-19 टीम में बतौर ऑलराउंडर शामिल हैं
इसके साथ ही बीसीसीआई ने 3 से 7 जनवरी तक साउथ अफ्रीका के साथ साउथ अफ्रीका में खेले जाने वाली टीम का भी चयन किया है। इसमें भी कनिष्क चौहान का नाम आया है। साउथ अफ्रीका सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम विश्व कप खेलने के लिए रवाना होगी।

बता दें कि शाह सतनाम सिंह बॉयज कॉलेज के क्रिकेट खिलाड़ी कनिष्क चौहान ने इससे पहले विदेशी दौरे पर इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेली है। इन दोनों सीरीजों में कनिष्क चौहान सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। इसके अलावा कनिष्क चौहान ने त्रिणोकीय श्रृंखला और एसीसी अंडर-19 एशिया कप में भी शानदार प्रदर्शन किया।

WhatsApp Group Join Now

युवा खिलाड़ी की इस बड़ी शानदार उपलब्धि को लेकर शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों के प्रशासक चरणजीत सिंह, स्पोर्ट्स एचओडी डॉ. नवजीत सिंह भुल्लर, शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दिलावर सिंह, स्कूल के प्रिंसिपल आरके धवन इन्सां, शाह सतनाम जी क्रिकेट एकेडमी, सरसा टीम के कोच जसकरण सिंह सिद्धू, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के हैड अनिरुद्ध चौधरी और सरसा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ. वेद बैनीवाल ने बधाई दी।