पंजाब की अबोहर की मंडी में किनू रेट अपडेट, आज इस रेट बिका किनू
| Dec 12, 2025, 08:37 IST
mahendra india news, new delhi
पंजाब की अबोहर मंडी में किनू की आवक प्रतिदिन अब बढऩे लगी है। मंडी में किनू के रेट में भी थोड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। मंडी में आज शुक्रवार यानि 12 दिसंबर 2025 को किस रेट से बिका। इसकी जानकारी बागवानी करने वाले किसानों को दे रहे है। इसी लिस्ट नीचे दी गई है।
किन्नू रंगीन:- 28रुपये
औसत श्रेणी: 20-26 रुपये
किनू हारा टॉप रेट :- 18 रुपये
किनू औसत भाव :- 16-17रुपये
किनू गोली :- 2-4रुपये
किनू मीडियम :- 7-9 रुपये
माल्टा टॉप रेट :- 11.00 रुपये
माल्टा औसत भाव :- 5-9रुपये
माल्टा गोली :- -2-3रुपये
माल्टा मीडियम :- 5रुपये
डे जी-- 35रु.(ह्नह्ल)
कुल आवक अंदाज़ :- 25 गाड़ी
