Ladies Undergarments: टाइट ब्रा रखने वाली लड़कियों की बढ़ सकती है मुश्किलें, जानिये क्या क्या होगा नुकसान
mahendra india news, new delhi
Ladies Undergarments: आज के समय सेहत का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है। इसके लिए सबसे जरूरी खान पान ही नहीं, सबसे जरूरी पहनावा भी है, क्योंकि हमारी बॉडी पर पहनी वस्तु भी जख्म दे सकती है। लेडीज अंडरगार्मेंट्स से जुड़ी ऐसी कई बातें हैं जो महिलाओं को पता ही नही हैं. इनमें से एक तथ्य ये है कि ब्रा को लगातार 24 घंटे पहनने से या टाइट ब्रा पहने रहने से महिलाओं के शरीर को नुकसान होता है. कई शोधों में भी ये बात साबित हो चुकी है.
दरअसल, महिलाओं की ये मजबूरी होती है कि वे शरीर के सही आकार के लिए ब्रा पहनती हैं. धीरे-धीरे ये उनके रूटीन का हिस्सा बन जाता है.
वे सालों साल से इसे पहनते आ रही हैं और सालों साल आगे पहनती भी हैं. पर लगातार इसे पहने से शरीर को कई परेशानियां होने लगती हैं.
- लगातार टाइट ब्रा पहनने से स्तनों और उसके आसपास दर्द होना स्वभाविक बात है. ये बिल्कुल वैसा ही है जैसा आप लंबे समय तक टाइट कपड़े पहनने पर महसूस करते हैं.
- शायद ही आपको पता हो की टाइट ब्रा पहनने से रक्त संचार प्रभावित होता है. टाइट स्पोर्ट्स ब्रा तो स्तनों की मांसपेशियों को क्षतिग्रस्त तक कर सकते हैं.
लगातार दिन-रात ब्रा पहने से पीठ में दर्द हो सकता है.
- लगातार ब्रा पहने रहने से कंधों में दर्द होता है. वहां निशान पड़ जाते हैं.
- लाल निशान, खुजली, जलन होना आम बात है.
- गर्मी के इस मौसम में लगातार ब्रा पहनने पर त्वचा ठीक से सांस नहीं ले पाती. पसीना होने से फंगस और बैक्टीरिया पनपते हैं.
- इसलिए जरूरी है कि ब्रा का साइज सही हो. इसे 24 घंटे पहनने के बजाए, रात को उतार कर सोएं. डॉक्टर्स भी यही सलाह देते हैं.
