home page

हरियाणा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रीमियम भुगतान की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, ये है प्रीमियम राशि

 | 
Last date for premium payment under Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana in Haryana is December 31, this is the premium amount
mahendra india news, new delhi 

हरियाणा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत सिरसा जिला में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी को रबी 2024 हेतु बीमा के लिए हरियाणा सरकार की अधिसूचना के मुताबिक अधिकृत किया गया है, जिसमें रबी फसलों के लिए गेहूं, जौ, सरसों, चना व सूरजमुखी को लिया गया है। किसान को बीमा करवाने के लिए प्रति हेक्टेयर निर्धारित राशि वहन करनी होगी।

हरियाणा में सिरसा जिले के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा. सुखदेव सिंह ने बताया कि रबी 2024-25 की फसलों की प्रीमियम राशि गेहूं फसल के लिए 1148.12 रुपये, जौ फसल के लिए 731.68 रुपये, सरसों फसल के लिए 770.60 रुपये, चना फसल के लिए 564.33 रुपये व सूरजमुखी फसल के लिए 778.38 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से किसान द्वारा बीमा करवाने के लिए वहन करना होगा। फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऋणी किसानों के लिए वैकल्पिक है यदि ऋणी किसान फसल बीमा नहीं करवाना चाहते है तो वे संबंधित बैंक को लिखित में अंतिम तिथि के 7 दिन पूर्व 24 दिसंबर तक सूचित करें तथा फसल बदलने वाले किसान अंतिम तिथि से कम से कम 2 दिन पूर्व 29 दिसंबर तक बैंक में फसल बदलवा सकते है। इसके अलावा गैर-ऋणी किसान यदि फसल बीमा करवाना चाहते हैं तो वे अपनी जमीन की फर्द, जमीन की खेवट नंबर, बैंक पासबुक के प्रथम पेज की फोटोप्रति, आधार कार्ड, फसल गांव, फसल बिजाई सर्टिफिकेट व मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पंजीकरण के साथ सीएससी से संपर्क कर सकते हैं।

उन्होंने सी.एस.सी. सेंटर संचालकों से आह्वान किया है कि वे किसानों की फसल का बीमा करते समय सभी आवश्यक दस्तावेजों को पोर्टल पर जरूर अपलोड करें। किसान का स्वयं का मोबाइल नंबर व ई-मेल पोर्टल पर पंजीकरण करें ताकि बीमा संबंधित पत्राचार बीमा कंपनी सीधे किसान से कर सके। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे अपनी फसलों का बीमा करवाएं ताकि इस योजना का लाभ उठा सकें।

WhatsApp Group Join Now