home page

लायंस क्लब सिरसा स्टार ने स्कूल में भेंट किया वाटर कूलर

 | 
Lions Club Sirsa Star presented a water cooler to the school

mahendra india news, new delhi
सिरसा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मौजदीन, सिरसा में लायंस क्लब सिरसा स्टार द्वारा दो महत्वपूर्ण सेवा प्रोजेक्ट एक साथ सफलतापूर्वक संपन्न किए गए। यह कार्यक्रम लायंस क्लब इंटरनैशनल के गवर्नर लायन विशाल वडेरा, प्रथम वाइस गवर्नर लायन संजय गांधी एवं सैकेंड वाइस गवर्नर लायन महेश बंसल की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब सिरसा स्टार के प्रधान लायन नीरज वाधवा ने की। इस अवसर पर जोन चेयरमैन एवं चार्टर प्रधान लायन चिक्की मैहता भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय को वाटर कूलर भेंट किया गया, जिससे विद्यार्थियों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी।

साथ ही लायन दीपक गोगिया के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए, जिससे बच्चों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली। कार्यक्रम वाइस प्रधान लायन इंदर मेहता, सेक्रेट्री लायन मनोज ईगल, कोषाध्यक्ष लायन राजेश अरोड़ा, लायन पवन ठकराल, लायन नवनीत मदान, लायन दीपक गोगिया,

WhatsApp Group Join Now

लायन विशाल कायत, लायन हरीश चावला सहित सभी सदस्यों के सहयोग, समर्पण एवं सेवा भावना से यह प्रोजेक्ट अत्यंत सफल रहा। बच्चों की मुस्कान और अतिथियों के सराहनीय शब्दों ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया। स्कूल प्रबंधन ने सहयोग के लिए लायंस क्लब सिरसा स्टाफ का आभार व्यक्त किया।