home page

इंडियन आर्मी के ले.जनरल उपेंद्र द्विवेदी होंगे अगले चीफ, कई सम्मानों से नवाजा जा चुका है द्विवेदी को

 | 
इंडियन आर्मी के ले.जनरल उपेंद्र द्विवेदी होंगे अगले चीफ,
mahendra india news, new delhi

कई सम्मानों से नवाजा जा चुके लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी अगले आर्मी चीफ होंगे।  फिलहाल वह भारतीय सेना के वाइस चीफ हैं। आपको बता दें कि इसी माह जनरल मनोज पांडे रिटायर हो जाएंगे। उनको हाल ही में नरेंद्र मोदी सरकार ने एक माह का सेवा विस्तार दिया था, जो समाप्त होने जा रहा है

आपको बता दें कि मौजूदा आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे 30 जून 2024 को रिटायर हो जाएंगे, 1 जुलाई 1964 को जन्मे द्विवेदी को 15 दिसंबर 1984 को भारतीय सेना के जम्मू-कश्मीर राइफल्स के इन्फेंट्री डिविजन में कमीशन मिला था। अपने करीबन 40 वर्ष के करियर में उन्होंने कितनी ही कमांड, स्टाफ, इंस्ट्रक्शनल और फॉरेन अपॉइंटमेंट्स पर कार्य किया है। वह कमांड ऑफ रेजिमेंट (18 जम्मू-कश्मीर राइफल्स), ब्रिगेड (26 सेक्टर असम राइफल्स), DIG, असम राइफल्स (ईस्ट) और 9 कॉर्प्स की अगुआई कर चुके हैं। 


वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ रह चुके हैं 
आपको बता दें कि नये लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर रहते हुए इस जांबाज अधिकारी ने 2022-2024 तक बहुत ही अहम और संवेदनशील पद जैसे डायरेक्टर जनरल इन्फेंट्री एंज जनरल ऑफि कमांडिंग इन चीफ (हेडक्वॉर्टर नॉर्दर्न कमांड) की जिम्मेदारी संभाली है. इसके बाद उनको वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बनाया गया। 

WhatsApp Group Join Now

ले. जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सैनिक स्कूल रीवा, नेशनल डिफेंस कॉलेज और यूएस आर्मी वॉर कॉलेज जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से पढ़ाई की है। इसी के साथ ही वेलिंगटन के डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज और आर्मी वॉर कॉलेज महू में भी कोर्स किया है. उन्होंने डिफेंस एंड मैनेजमेंट स्टडीज में एमफिल और स्ट्रैटेजिक स्टडीज एंड मिलिट्री साइंसेज में मास्टर्स की है। 

मिल चुका है कई सम्मान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ले. जनरल द्विवेदी को परम विशिष्ठ सेवा मेडल, अति विशिष्ठ सेवा मेडल, हाई एल्टिट्यूड मेडल, स्पेशल सर्विस मेडल, विदेश सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है। भारतीय सेना के हथियारों को आधुनिक बनाने में भी उन्होंने काफी योगदान उन्होंने दिया है। आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत वह स्वदेशी हथियारों को शामिल करने में लगे रहे। 

आपको बता दें कि ले. जनरल को उन्हें यूएसएडब्ल्यूसी, कार्लिस्ले, यूएसए में नेशनल डिफेंस कॉलेज के बराबर कोर्स में प्रतिष्ठित फेलो के रूप में सम्मानित किया जा चुका है।