home page

हरिद्वार से श्री बाबा तारा कुटिया पहुंचे महामंडलेश्वर 1008 डॉ. स्वामी संतोषानन्द देव महाराज

 | 
Mahamandaleshwar 1008 Dr. Swami Santoshanand Dev Maharaj reached Shri Baba Tara Kutiya from Haridwar

mahendra india news, new delhi
उत्तर भारत के प्रमुख धार्मिक एवं आध्यात्मिक शिव दर्शन के प्रमुख केंद्र श्री तारकेश्वरम धाम श्री बाबा तारा जी कुटिया में देवभूमि हरिद्वार से संत समाज का आगमन हुआ। हरिद्वार  स्थित अवधूत मण्डल आश्रम, स्वयंभू सिद्धपीठ दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर से महामंडलेश्वर 1008 डॉ. स्वामी संतोषानन्द देव महाराज के नेतृत्व में प्रमुख संत श्री बाबा तारा जी कुटिया पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने श्री तारकेश्वरम धाम की दिव्यता, भव्यता एवं व्यवस्था की सराहना की। संत  श्रद्धापूर्वक श्री बाबा तारा की समाधि पर नतमस्तक हुए। साथ ही श्री तारकेश्वरम धाम में स्थापित श्री नर्मदेश्वर शिवलिंग का मंत्रोचारण के बीच अभिषेक किया और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस दौरान महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी संतोषानन्द देव एवं अन्य संत समाज का कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने अभिनंदन किया। संत समाज ने गोबिंद कांडा सहित अन्य उपस्थित जनों को आशीर्वाद प्रदान किया।
मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने संत समाज को बाबा तारा जी के जप तप और भक्ति के बारे में जानकारी दी। साथ कुटिया में स्थापित चमत्कारी पारद शिवलिंग की भी जानकारी दी।


संत समाज ने हरिद्वार में श्री बाबा तारा जी घाट और धर्मशाला इत्यादि के निर्माण के लिए पूर्व मंत्री गोपाल कांडा एवं गोबिंद कांडा तथा सभी परिवार जनों के श्रद्धा भाव को साधुवाद दिया।

इस मौके पर नगर परिषद के चेयरमैन वीर शांति स्वरूप, महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान अनिल गनेरीवाला, पूनम सेठी,नितिन सेठी, इन्द्रोश गुज्जर, सुदेश पचार, लक्ष्मण गुज्जर सहित अन्य मौजूद थे।