home page

Mahan Beautiful Bhawari: ताजमहल ही नहीं शाहजहां ने HARAYANA में भी बनवाई थी ये खास जगह, जाने इसकी पूरी डिटेल

 | 
Mahan Beautiful Bhawari: Not only Taj Mahal, Shah Jahan had also built this special place in Haryana, know its complete details

 mahendra india news, new delhi
Mahan Beautiful Bhawari: हरियाणा के रोहतक में लंबे समय से पानी की कमी रही है। इस कमी को दूर करने के लिए राजा बावड़ियां बनाते थे। इन बावड़ियों में ज्यादा पानी संरक्षित किया जा सके। पहले के वक्त यह चलन राजस्थान में बहुत ज्यादा था लेकिन आज हरियाणा में इसमें पीछे नहीं रहा।

हरियाणा में जब मुगलों का समय था, उसी वक्त इस तरह की बावरियों का निर्माण किया गया था। ऐसी एक बावडियों का निर्माण महम में भी किया गया जो देखने में बहुत खूबसूरत है। इसकी खूबसूरती देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।

फारसी में लिखा है शिलालेख

 इस बावड़ी में एक कुआं है जिस पर फारसी में एक शिलालेख लिखा हुआ है। जिसका अर्थ होता है स्वर्ग का झड़ना। साल 1658-59 में शाहजहां के चौकीदार सैदु कलाल ने इसका निर्माण कराया था। ये वही समय था जब मुगल बादशाह शाहजहां के उत्तराधिकारी के तौर पर इस गद्दी को संभाला था।

अपने भाईयों को मौत के घाट उतार कर पिता को भी कैद कर लिया था। सदियों पहले इस बावड़ी को पानी के स्त्रोत के लिए बनाया गया था।

मशहूर चोर यहां पर रखता था अपना धन

कहा जाता है कि रॉबिन हुड की तर्ज पर इलाके का मशहूर ठग ज्ञानी चोर रात को अमीरों को लूटता था और दिन के समय लूटे गए, उस पैसे से गरीब लोगों की मदद करता था।

WhatsApp Group Join Now

वह उस चोरी के धन के छुपने के लिए इसी जगह पर आया करता था, क्योंकि यहां पर सुरंगों के जाल में उसे कोई पकड़ नहीं पाता था। यहां पर जो कुआं है, उस तक पहुंचने के लिए 101 सीढ़ियां उतरनी पड़ती है, लेकिन फिलहाल 32 ही बची हैं, बाकी सीढ़ियां टूट चुकी हैं।

100 साल पुरानी है ये धरोहर

कहा यह भी जाता है कि अंग्रेजी सेना के किसी अफसर को भाषा का अनुवाद समझ नहीं आया तो उसने लगाए गए पत्थर पर तीन गोलियां मार दी, जिसके निशान अब भी देखे जा सकते हैं।

कहने को तो ये बावड़ी पुरातत्व विभाग के अधीन है, लेकिन वक्त की मार ने इसे कमजोर कर दिया है। साल 1995 में आई बाढ़ ने बावड़ी के एक बड़े हिस्से को बर्बाद कर दिया था।

महम की बावड़ी

यह बावड़ी इतनी सुंदर है कि 1923 में इसे पुरातत्व विभाग ने राष्ट्रीय धरोहर बताते हुए संरक्षित कर दिया था और 100 साल के बाद भी इसका रखरखाव तो किया गया है, लेकिन जिस तरह से होना चाहिए उस तरीके से नहीं किया जाता है, क्योंकि आज भी बावड़ी के अंदर गंदा पानी और कचरा भरा पड़ा है।

वैसे ही राज्य में पुरानी धरोहर बहुत कम हैं। सरकार की भी जिम्मेदारी होनी चाहिए कि जो है, उनको संरक्षित करने के अलावा उनका रखरखाव भी करें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को इतिहास की जानकारी मिल सके।