home page

सीआईए सिरसा पुलिस की बडी कार्रवाई, नाथूसरी चौपटा क्षेत्र में 1 किलो 82 ग्राम अफीम,व मोटर साईकल सहित दो युवक काबू

 | 
Major action by CIA Sirsa Police, two youths arrested with 1 kg 82 grams of opium and a motorcycle in Nathusari Chaupata area
mahendra india news, new delhi

जिला पुलिस सिरसा द्वारा नशा तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सी0आई0ए0 सिरसा पुलिस ने दो  युवको को 1 किलो 82 ग्राम अफीम सहित काबू करने में सफलता हासिल की है।


 सीआईए सिरसा प्रभारी नि0 प्रेम कुमार ने बताया की 5 अक्टूबर.2025 को सी0आई0ए0 सिरसा के ए.एस.आई. सुमित कुमार  अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों की धरपकड़ व वाहन चैकिंग के लिए दौरान पुल कुताना माइनर भादरा रोड, नाथूसरी पर मौजूद थे। इस दौरान भादरा की ओर से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रोकने का इशारा किया गया तो उन्होंने घबराकर बाइक मोड़ने की कोशिश की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को काबू किया, जिनकी पहचान बबलू पुत्र पप्पू तथा कुलदीप उर्फ कुलवंत पुत्र जगदीश राम, दोनों निवासी रोहिड़ांवाली जिला सिरसा के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उनके बैग से 1 किलो 82 ग्राम अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम को नियमानुसार कब्जा पुलिस में लिया गया ।


              इस संबंध में आरोपियों के विरुद्ध थाना नाथुसरी चोपटा  में एनडीपीएस एक्ट की धारा 17बी/61/85 के तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया है। आगे की तफ्तीश थाना नाथुसरी चोपटा  द्वारा की जा रही है। 
              प्रबन्धक थाना  नाथुसरी चोपटा निरीक्षक राधेशयाम ने बताया कि  आरोपियों  को पेश अदालत करके पुलिस हिरासत प्राप्त की जाएगी। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर अफिम तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी और उनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
                 जिला पुलिस सिरसा ने आमजन से अपील की है कि नशे के विरुद्ध पुलिस को सहयोग दें तथा किसी भी प्रकार की नशा तस्करी या अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत मानस पोर्टल व टोल फ्री नम्बर 1933 पर पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाना चौकी को दें।