home page

हरियाणा में युवक की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंका, सिर और चेहरे पर गहरी चोट के निशान

हरियाणा के रोहतक में रेलवे लाइन के पास एक युवक का शव नग्न अवस्था में पड़ा मिला।
 | 
हरियाणा में युवक की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंका, सिर और चेहरे पर गहरी चोट के निशान


हरियाणा के रोहतक में रेलवे लाइन के पास एक युवक का शव नग्न अवस्था में पड़ा मिला। युवक के सिर और चेहरे पर चोट के निशान मिले है। प्रांरभिक जांच के अनुसार यवक की बेरहमी से पिटाई कर गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस को घटनास्थल से थोड़ी दूर बियर की बोतल, पानी की खाली बोतल और नमकीन व कुरकुरे के पैकेट भी मिले हैं।

मृतक की पहचान गांव गुढान निवासी प्रदीप के रूप में हुई है। मृतक के हाथ पर पीके तोमर नाम गुदा हुआ है। मृतक ट्रक ड्राइवर था। 

हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक की टीम घटनास्थल पर पहुंची । पुलिस के अनुसार युवक ने भागने की कोशिश की। खेत में युवक की एक चप्पल पड़ी मिली है। मिट्टी में बने निशान से लग रहा है कि युवक ने बचाव के लिए काफी हाथ-पैर मारे हैं।


दोस्तों पर हत्या का शक

जांच अधिकारी राकेश कुमार के अनुसार प्रदीप के साथ उसके दोस्त रहे होंगे जिन्होंने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


मोटरसाइकिल और मोबाइल भी गायब
पुलिस को दी शिकायत में गुढन निवासी सूरजभान  ने बताया कि उसका 35 वर्षीय बेटा प्रदीप शुक्रवार सुबह बाइक लेकर घूमने निकला था। शनिवार को प्रदीप का शव कलानौर की ओर रेलवे लाइन के पास नग्न हालत में मिला। प्रदीप के पास मोबाइल और बाइक था जो गायब है।

WhatsApp Group Join Now


मृतक के पिता ने बताया कि उसका बेटा ट्रक ड्राइवर था। शुक्रवार दोपहर को उसका बेटा गाड़ी चलाने की कहकर घर से निकला था। लेकिन सूचना मिली की उसका शव कलानौर मोखर फाटक के पास पड़ा हुआ है। घटनास्थल पर जाकर उन्होंने देखा तो वह प्रदीप था जिसकी हत्या की गई थी। उन्होंने कहा कि प्रदीप की किसी के साथ कोई पुरानी रंजिश नहीं है।