home page

मार्केटिंग बोर्ड के वाइस चेयरमैन जनकराज शेरपुरा ने भादरा बाजार में व्यारियों के साथ की बैठक, सुनी समस्याएं

 | 
Marketing Board Vice Chairman Janak Raj Sherpura held a meeting with traders in Bhadra market and listened to their problems

Mahendra india news, new delhi
 मार्केटिंग बोर्ड के वाइस चेयरमैन जनकराज शेरपुरा ने भादरा बाजार में व्यापारियों के साथ बैठक की और उनकी समस्याओं का समाधान किया। जनकराज शेरपुरा भादरा बाजार में मैसर्ज सुरेश कुमार राकेश कुमार की दुकान पर पहुंचे जहां व्यापारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

बैठक को संबोधित करते हुए जनकराज शेरपुरा नेे कहा कि सरकार व्यापारियों के हितों के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने व्यापार को सुगम बनाया है ताकि व्यापारियों को परेशानी न हो। जनकराज ने बैठक में मौजूद व्यापारियों की समस्याओं को बारीकी से सुना और फोन पर संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर उनका समाधान किया। इस मौके पर करियाणा एसोसिएशन के प्रधान सुरेश गोयल ने कहा कि व्यापारियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

सुरेश गोयल ने कहा कि व्यापारियों की परेशानियों व दिक्कतों को सरकार तक पहुंचाकर उनका हरसंभव समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा।  इस मौके पर मार्केटिंग बोर्ड के सदस्य अशोक शर्मा, जयवीर बरासरी, सन्नी गोयल बृजलाल, होलसेल करियाणा एसोसिएशन के प्रधान सुरेश गोयल, सचिव सुनील कुमार, रोटरी क्लब से अनिल गोयल, राजेश सबलानिया, महेश बसल, सिरसा तूफान के संपादक सोमनाथ खुराना सहित भादरा बाजार के अनेक व्यापारी मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now