home page

CDLU SIRSA में करियर एवं प्रोफाइल निर्माण जागरूकता सत्र को लेकर बैठक आयोजित

 | 
Meeting held at CDLU SIRSA regarding career and profile building awareness session

Mahendra india news, new delhi
सिरसा चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर विजय कुमार के दिशा निर्देशन में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा 20 से 22 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय “करियर एवं प्रोफाइल बिल्डिंग” जागरूकता सत्र के आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक एपीजे अब्दुल कलाम भवन में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक  प्रो. शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।


बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी तीन दिवसीय जागरूकता सत्र के सुचारु आयोजन, विभिन्न विभागों के बीच प्रभावी समन्वय तथा आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा करना रहा। इस अवसर पर कार्यक्रम की रूपरेखा, प्रतिभागियों की सहभागिता, संसाधनों की उपलब्धता एवं आयोजन से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया।


प्रो. शैलेंद्र सिंह ने कहा कि यह जागरूकता सत्र विद्यार्थियों के कैरियर विकास एवं प्रोफाइल सुदृढ़ीकरण की दिशा में अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। इस बैठक में विश्वविद्यालय के सभी विभागों के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट समन्वयकों ने भाग लिया।