home page

सिरसा में मिशन बुनियाद लेवल-1 परीक्षा सम्पन्न, 22 केन्द्रों पर हज़ारों विद्यार्थियों की भागीदारी

 | 
Mission Buniyaad Level-1 exam concludes in Sirsa, thousands of students participate at 22 centres

mahendra india news, new delhi
 हरियाणा सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग एवं विकल्प फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित मिशन बुनियाद के अंतर्गत जिले में लेवल.1 की प्रवेश परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। यह परीक्षा सिरसा जिले के 22 परीक्षा केन्द्रों पर दोपहर 12.30 बजे से 02.30 बजे तक शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुई, जिसमें कुल 6511 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

बुनियाद के जिला नोडल अधिकारी एवं जिला विज्ञान विशेषज्ञ डा. मुकेश कुमार ने बताया कि सभी परीक्षार्थी परीक्षा प्रारम्भ होने से कम से कम एक घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित हो गए थे, जिससे विद्यार्थियों की गंभीरता, अनुशासन एवं उत्साह स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि यह प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 22 जिलों में स्थापित 256 परीक्षा केन्द्रों पर एक साथ आयोजित की गई, जिसके लिए लगभग 97147 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था।

डा. मुकेश कुमार ने बताया कि मिशन बुनियाद का उद्देश्य राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि विकसित करना तथा उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण की नींव डालना है। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को एनटीएसई एवं किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना जैसी प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति परीक्षाओं के लिए तैयार करता है। इसके साथ-साथ यह योजना हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी सुपर-100 योजना के तहत प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के चयन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
 

WhatsApp Group Join Now

इन परीक्षा केन्द्रों पर हुई परीक्षा:
रावमावि बप्प, पीएम् श्री रावमावि रोड़ी, रावमावि साहुवाला प्रथम, रामामावि मंडी डबवाली, रामासवमावि अबूबशहर, रावमावि गोरिवाला, रामासवमावि ऐलनाबाद, राकवमावि ऐलनाबाद, पीएम् श्री रावमावि भूरटवाला, रामासवमावि नाथूसरी चौपटा, रावमावि गुडिया खेड़ा, रावमावि शेरपुरा, पीएम् श्री रावमावि ओढां, रामासवमावि कालांवाली, रामासवमावि रानियां, राकवमावि रानियां, पीएम् श्री रावमावि खारिया, पीएम् श्री रावमावि बणी, राकवमावि सिरसा, रामासवमावि सिरसा, रावमावि महाबीर दल एवं रावमावि खैरपुर।

 


-इस बार सिरसा जिला से 6511 विद्यार्थियों ने बुनियाद लेवल 1 की परीक्षा दी। मिशन बुनियाद की लेवल-1 परीक्षा का परिणाम 20 जनवरी 2026 को घोषित किया जाएगा, जबकि लेवल-2 की परीक्षा 30 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।
्र-डा. मुकेश कुमार जिला विज्ञान विशेषज्ञ व नोडल अधिकारी बुनियाद प्रोग्राम।

 


-मिशन बुनियाद सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए एक सशक्त मंच प्रदान कर रहा है। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों की शैक्षणिक नींव को मजबूत कर उन्हें भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करता है, जिससे आने वाले समय में सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकेंगे।
-सुनीता साईं, जिला शिक्षा अधिकारी सिरसा।