home page

प्रदेश में दवाईयां के रेटों की निगरानी शुरू, अब अधिक रेट वसूलने पर होगी कार्रवाई, टोल-फ्री नंबर पर दर्ज करवा सकते हैं शिकायत

 | 
Monitoring of drug rates has begun in the state; action will be taken against those charging higher rates; complaints can be lodged on the toll-free number
mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश में दवाईयां के अधिक रेट खरीदने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसी को लेकर अब हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग ने दवा के अधिक रेट वसूलने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे केसों की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-2413 जारी कर दिया गया है। 

आपको बता दें कि अधिक रेट दवा के लेने पर इस पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसी के साथ ही दवा की सही कीमत पता करने के लिए विभाग ने सही दाम मोबाइल एप भी शुरू किया है।


हरियाणा प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि HARYANA प्रदेश में दवा के अधिक रेट वसूलने के एक वर्ष में 33 मामले सामने आए हैं। इन मामलों में कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एनपीपीए (राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण) को पत्र लिखा है। 

इसी के साथ ही 3 ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिनमें पैकेट पर अंकित एमआरपी निर्धारित रेट से अधिक पाई गई। इन मामलों में संबंधित कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, प्रदेश सरकार आम जनता को सस्ती और आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य से हरियाणा में दवाओं के रेटों की निगरानी की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now

NPPA के दिशा-निर्देशों के तहत हरियाणा में प्राइस मॉनिटरिंग एंड रिसोर्स यूनिट व खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। इन इकाइयों की जिम्मेदारी है कि आम नागरिकों को दवाएं प्रदेश हरियाणा सरकार की ओर से निर्धारित दरों पर ही उपलब्ध हों। फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन हरियाणा के आयुक्त मनोज कुमार ने आमजन से अपील की कि यदि कहीं दवा की अधिक रेट वसूली जाती है तो उसकी शिकायत दें।