home page

मानसून की बरसात ने इस प्रदेश में मचाई तबाही, स्कूल-कॉलेज बंद, हरियाणा सहित 20 प्रदेशों में भारी बरसात का अलर्ट

 | 
मानसून की बरसात ने इस प्रदेश में मचाई तबाही, स्कूल-कॉलेज बंद, हरियाणा सहित 20 प्रदेशों में भारी बरसात का अलर्ट
mahendra india news, new delhi 

मानसून की जगह जगह पर बरसात हो रही है। मानसून की बरसात से कई जगह पर भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। अब गुजरात में बरसात के कहर के बाद अब आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी तबाही हो रही है। कई एरिया में भारी बरसात के बाद बाढ़ आ गई है। इससे रेल मार्ग दोनों ही बुरी तरह से प्रभावित हुए हैै। 


जानकारी के अनुसार वारंगल और विजयवाड़ा मार्ग पर पहले ही सौ से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इसी के साथ ही दोनों प्रदेशों को जोड़ने वाले कई मार्ग पूरी तरह से बंद हो गए हैं। इसी को लेकर भारी बरसात की चेतावनी को देखते हुए तेलंगाना और हैदराबाद में सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश कर दिया गया है। इसी के साथ ही ओडिशा में भी दो दिनों से मूसलाधार बरसात हो रही है।

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के अलग-अलग शहरों में बाढ़ का कोहराम देखने को मिल रहा है, Hyderabad में भी डैम का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर आ गया है तो वहीं वारंगल में भी बाढ़ से बुरे हालात हैं. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में भारी बारिश के बाद हालात बिगड़ गए हैं और जगह-जगह बाढ़ जैसे हालात दिखाई दे रहे हैं. हालात ऐसे कि पूरा विजयवाड़ा शहर पानी में डूबा-डूबा नजर आ रहा है. बारिश इतनी जोरदार हुई कि यहां सड़क पर खड़ी आधा दर्जन बसें भी पानी में डूब गई. इसके बाद जो जहां खड़ी थी वहीं खड़ी रह गईं.

WhatsApp Group Join Now

इन 20 प्रदेशों में भी भारी बरसात का अलर्ट
मानसून अभी भी सक्रिय है। भारत मौसम विज्ञान विभाग IMD ने 20 प्रदेशों में भारी बरसात का अलर्ट जारी किया है। इसमें तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के अलावा गुजरात, पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान, HARYANA, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मणिपुर, असम, नगालैंड, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय शामिल हैं।