home page

मान मल्टीस्पैशलिटी अस्पताल में चिकित्सा शिविर में 470 से अधिक मरीजों की हुई जांच

 
More than 470 patients were examined at the medical camp at Mann Multispeciality Hospital
 | 
 More than 470 patients were examined at the medical camp at Mann Multispeciality Hospital

 mahendra india news, new delhi
सिरसा  डबवाली रोड स्थित मान मल्टीस्पैशलिटी अस्पताल में चिकित्सा जांच शिविर लगाया गया। अस्पताल के प्रवक्ता बंसीलाल ने बताया कि रोबोटिक न्यूरोसर्जन डा. प्रदीप विट्टा (एम. सी. एच न्यूरोसर्जरी सीएमसी वेल्लोर) व अस्पताल के चिकित्सक डा. गुरकमल मान (एमडी मेडिसन पीजीआई चंडीगढ़) द्वारा 10 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित किए गए इस शिविर में 470 से अधिक मरीजों की जांच की गई।

जांच के साथ-साथ बिमारियों संबंधी उचित परामर्श भी दिया गया। उन्होंने बताया कि अस्पताल की ओर से 300 रुपए का रजिस्टे्रशन करवाने पर हजारों रुपए के विभिन्न बिमारियों से संबंधी टेस्ट सीबीसी, एसजीओटी, एसजीपीटी, गुर्दे से संबंधित जांच, थाइराइड, दिल के टेस्ट, शुगर, एक्सरे की जांच, टीएफटी, न्यूरोपैथी बिल्कुल नि:शुल्क किए गए।

डा. गुरकमल मान ने बताया कि इस प्रकार के शिविर उन लोगों के लिए बड़े लाभकारी होते हैं, जिन लोगों के पास टेस्ट करवाने के लिए संसाधन नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि चिकित्सा के साथ-साथ समाजसेवा के तौर पर जरूरतमंद लोगों की कंैप लगाकर सहायता की जाए। जांच के लिए आए मरीजों के लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से जलपान की भी व्यवस्था की गई।

WhatsApp Group Join Now