योगी के उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि यहां पर बने हैं सबसे अधिक नेशनल हाईवे
देशभर में सड़कों का जाल बिछ रहा है। वहीं कई जगह पर निर्माण कार्य चल रहे हैं। सड़कों के निर्माण से आमजन को भी काफी फायदा मिला है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय देश्ाभर में हाईवे का नेटवर्क तैयार कर रहा है।
इसस सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि वाहन चालकों का सफर आसान जाएगी। हर साल औसतन 12000 किलोमीटर, नेशनल हाईवे तैयार हो रहे हैं. इनमें पिछले वर्ष सबसे अधिक नेशनल हाईवे का निर्माण सबसे बड़े राज्य यानी उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि महाराष्ट्र में हुआ है।
जानें देश में टॉप फाइव प्रदेश कौन कौन से हैंऔर सबसे कम हाईवे कहां पर बने हैं?
जानकारी के अनुसार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मुताबिक पिछले वर्ष(2023-24) में भारत भर में 13814 किलोमीटर हाईवे का निर्माण हुआ है. हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष नेशनल हाईवे निर्माण का टारगेट कम( 10421 किलोमीटर) रखा गया है. पिछले पांच वर्ष में देशभर में 60014 किलोमीटर हाईवे का निर्माण हुआ है।
ये हैं टॉप 5 प्रदेश
आपकी जानकारी के लिए बात दें कि नेशनल हाईवे निर्माण में महाराष्ट्र अव्वल रहा है. यहां पर 1463 किलोमीटर हाईवे का निर्माण हुआ है. द्वितीय नंबर पर सबसे बड़ा राज्य यूपी रहा है, जहां पर 939 किलोमीटर हाईवे बने हैं. यानी महाराष्ट्र से करीब एक तिहाई कम उत्तर प्रदेश में हाईवे बने हैं, तृतीय नंबर पर राजस्थान 868 किलोमीटर, चौथे नंबर पर एमपी 792 किलोमीटर और पांचवें नंबर गुजरात 622 किलोमीटर हाईवे बने हैं.
इन पांच प्रदेश सबसे कम हाईवे का निर्माण
इसी के साथ जहां पर अधिक दूरी पर हाईवे बने हैं। वहीं ऐसे राज्य भी है जहां पर कम दूरी के हाइवे बने हैं। इसमें गोवा के अलावा पूर्वोत्तर के चारों राज्य हैं, गोवा में पिछले वर्ष सबसे कम केवल 11 किलोमीटर हाईवे का निर्माण हुआ है. दूसरे नंबर पर त्रिपुरा 47 किलोमीटर. तीसरे नंबर पर सिक्किम 78 किलोमीटर, चौथे नंबर नागालैंड 159 किलोमीटर. और पांचवें नगर पर मेघालय 162 किलोमीटर हाईवे का निर्माण हुआ है।