HARYANA की सिरसा अनाज मंडी में नरमा, कपास, सरसों व ग्वार 15 अक्टूबर 2024 को इस रेट से बिके
हरियाणा की फेमस अनाज मंडी सिरसा में फसलों के ताजा रेट की आपको जानकारी दे रहे है। अनाज मंडी में रविवार को अवकाश होने पर बोली नहीं हुई। मंडी सोमवार को फिर से उपज की बोली होगी। मंडी में सिरसा अनाज मंडी में मंगलवार 15 अक्टूबर 2024 को फसलें इस रेट से बिकी। इसकी लिस्ट नीचे दी गई है। अनाज मंडी में कपास और जौ के रेट में थोड़ी तेजी देखने को मिली।
मूंग 7021 रुपये प्रति क्विंटल
गेहूं बिका 2265-2665 प्रति क्विंटल प्राईवेट
नरमा का भाव 7940 रुपये प्रति क्विंटल
कपास का भाव 8030 रुपये प्रति क्विंटल
जौ का भाव 2140 रुपये प्रति क्विंटल
1509 धान 3070 रुपये प्रति क्विंटल
पीबी 1 धान 2921 रुपये प्रति क्विंटल
चना का रेट 7000 रुपये प्रति क्विंटल
सरसों का रेट 6000 रुपये प्रति क्विंटल
ग्वार का रेट 5300 रुपये प्रति क्विंटल