नरमा के रेट में तेजी, हरियाणा और राजस्थान की प्रमुख मंडियों में नरमा के भाव रेट
Rise in Narma rates, Narma prices in major markets of Haryana and Rajasthan

अनाज मंडियों में नये नरमा की आवक शुरू हो गई है। नरमा के रेट में वीरवार को उछाल देखने को मिला है। हरियाणा और राजस्थान की प्रमुख मंडियों में नरमा के ताजा रेट क्या हैं। इसके बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं। ताकि आगे जाकर किसान अपनी नरमा कपास की उपज अच्छे रेट में बेच सके। इन प्रमुख अनाज मंड़ियों में शनिवार 18 अक्टूबर 2024 को इस रेट से नरमा बिका। इसकी जानकारी नीचे लिस्ट में दे रहे हैं। नरमा के रेट में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है। अनाज मंडियों में नरमा कपास की आवक हालांकि अब कम हो रही है।
प्रमुख मंडी नरमा के ताजा भाव
सिरसा मंडी 8040/ क्विंटल
बरवाला मंडी 7845 से 8080 / क्विंटल
भट्टू मंडी 7620 से 8050 / क्विंटल
सिवानी मंडी 7860 रुपये क्विंटल
उचाना मंडी 7850 रुपये / क्विंटल
आदमपुर मंडी 7840 से 8082 / क्विंटल
ऐलनाबाद मंडी 7922 से 8080 / क्विंटल
फतेहाबाद मंडी 7640 से 8070 / क्विंटल
श्रीगंगानगर मंडी 8470 से8250 / क्विंटल
घड़साना मंडी 7840 से 8250 / क्विंटल
श्री विजयनगर मंडी 7690से 8070 / क्विंटल
नोहर मंडी 8120 से 8050 / क्विंटल
साडासर मंडी 7845 से 8050 / क्विंटल
अबोहर मंडी 7325 से 8057 / क्विंटल
गजसिंघपुर 7680 से 8080/ क्विंटल
सूरतगढ़ 7435 से 7085 / क्विंटल
गोलूवाला 7762 से 8085 / क्विंटल