नवोदय विद्यालय: देश के वंचित जिलों में 28 नए नवोदय विद्यालय खोलेगी केंद्र सरकार

देश में नवोदय विद्यालय की संख्या बढ़ने वाली है। जिससे छात्रों को पढ़ाई करने में फायदा मिल सके। देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने नवोदय विद्यालय योजना के अंतर्गत देश के वंचित जिलों में 28 नवोदय विद्यालय (एनवी) स्थापित करने को मंजूरी दे दी है।
जानकारी के अनुसार नवोदय विद्यालय खुलने से 15,680 छात्रों को फायदा होगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्कीम की तारीफ करते हुए इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप स्कूली शिक्षा समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
प्रधानमंत्री ने आगे इसमें लिखा है कि इसी कड़ी में हमारी सरकार ने देशभर में 28 नए नवोदय विद्यालयों को मंजूरी दी है. इससे आवासीय और गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा का बड़े दायरे में विस्तार होगा।