home page

हरियाणा का धन्यवाद करेगी नायब सरकार, सीएम प्रदेश का 18 दिसंबर से धन्यवाद दौरा शुरू, 90 विधानसभा क्षेत्रों में होंगे धन्यवादी कार्यक्रम

 | 
Nayab Sarkar will thank Haryana, CM's thanksgiving tour of the state will start from December 18, thanksgiving programs will be held in 90 assembly constituencies
mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश वासियों का धन्यवाद करेंगे। प्रदेश में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने से खुश बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी ) सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में सीएम नायब सिंह सैनी का धन्यवादी दौरा करने जा रहे हैं। 

हरियाणा के मुख्यमंत्री प्रदेश में 18 दिसंबर से पंचकूला के कालका से धन्यवादी दौरा शुरू करेंगे। इसके बाद पूरे हरियाणा नापेंगे। जानकारी के अनुसार बता दें कि फिलहाल 11 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यक्रम तय हो गए हैं। धन्यवादी दौरे के कामयाबी सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने सभी हलकों में संयोजक नियुक्त कर दिए हैं।

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने बताया कि  सीएम नायब सिंह सैनी, प्रदेश प्रभारी डॉक्टर सतीश पूनिया और संगठन मंत्री फणींद्र नाथ शर्मा से विचार-विमर्श कर पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली है। धन्यवादी दौरे के पहले दिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 18 दिसंबर को शाम 3 बजे कालका पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं तथा जनता का आभार जताएंगे। इसके बाद प्रदेश में 19 दिसंबर को कैथल के पुंडरी, 22 को हिसार के उकलाना, 23 को करनाल के इंद्री और कुरुक्षेत्र के पेहवा धन्यवादी दौर करेंगे। इसके बाद 25 दिसंबर को रेवाड़ी के कोसली विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम होगा।


इसी प्रकार से 26 दिसंबर को करनाल के असंध में धन्यवादी दौरा होगा। इसके बाद गुरुग्राम के सोहना, 27 दिसंबर को हिसार के नलवा और महेंद्रगढ़, 29 दिसंबर को जींद के नरवाना विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री नायब सैनी का कार्यक्रम होगा।

बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी ने बताया कि जल्द ही बाकी हरियाणाा विधानसभा क्षेत्रों के कार्यक्रम भी तय कर लिए जाएंगे।

WhatsApp Group Join Now