अपनी ताकत को बढ़ाने के लिए नेपाली लोग खाते हैं जड़ी बूटी, 20 लाख रुपये प्रति किलो बिकती है ये जुड़ी बूटी

हर कोई व्यक्तिअपनी सेहत पर ध्यान देने के लिए कोई न कोई वस्तु खाते हैं। जिससे ताकत अच्छी बनी रहे। नेपाल के लोग अपनी सेहत पर पूरा ध्यान रखते हैं। भारत के पड़ोसी देश नेपाल में कई तरह की खास प्रकार की जड़ी बूटियां पाई जाती है। इन जड़ी बूटियां को खाकर नेपाली लोग अपनी ताकत बढ़ते हैं।
खास जड़ी बूटी
आपको बता दें कि नेपाली लोग अपनी ताकत बढ़ाने के लिए कीड़ा जड़ी या यारसागुंबा नाम की एक खास जड़ी बूटी खाते हैं जो हिमालयी क्षेत्रों में मिलती है। इस यारसागुंबा की नेपाल, भारत, चीन और हांगकांग जैसे देशों में खूब डिमांड रहती है। इस जड़ी बूटी के सेवन से क्या फायदे मिलते हैं।
बता दें कि यारसागुंबा मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और थकान को कम करता है, जिससे शरीर की एनर्जी लेवल में सुधार होता है।
इस जड़ी बूटी में मौजूद बायोएक्टिव कंपाउंड शरीर को कई तरह के संक्रमणों से लड़ने में मदद करते हैं।
कैंसर की दवाई
जानकारी के अनुसार एक रिपोर्ट के अनुसार, कैंसर जैसी बीमारी के इलाज में यारसागुंबा का भी उपयोग होने लगा है।
स्किन के लिए
बता दें कि यारसागुंबा में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, इससे त्वचा की आयु बढ़ने की प्रक्रिया धीमी होती है और त्वचा में ग्लो आता है।
पुरुषों के लिए लाभकारी
आपको बता दें कि यारसागुंबा पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन स्तर को बढ़ा सकता है, इससे उनकी सेक्स लाइफ बेहतर होती है।
तनाव
आपको बता दें कि यारसागुंबा को एडेप्टोजेनिक गुण होते हैं। यह तनाव और चिंता को कम करने में सहायता करती है।
यारसागुंबा की कीमत
आपको बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक यारसा गंबू 20 लाख रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकती है।